सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Affects of Bharat Band by BKU observed in Delhi NCR also farmers continues protest in many ways

भारत बंद आज: चार बजे के बाद सभी हाईवे और रास्ते खुले, टिकैत बोले- पूरे देश में दिखा बंद का असर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्राची प्रियम Updated Mon, 27 Sep 2021 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार

कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया जो शाम चार बजे खत्म हो गया। किसान संगठनों द्वारा यह बंद सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए किया गया था। इस बंद का असर दिल्ली एनसीआर में भी दिखाई दिया। इसके मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी तरह की विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके।
 

Affects of Bharat Band by BKU observed in Delhi NCR also farmers continues protest in many ways
दिल्ली-गुरुग्रा बॉर्डर पर लगा जाम - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

किसान आज भी बिल वापसी तो घर वापसी की मांग पर अडिग: राकेश टिकैत

विज्ञापन
loader
Trending Videos

तीन कृषि कानून की वापसी और एमएसपी पर गारंटी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसानों ने यूपी गेट बॉर्डर पर दिल्ली एक्सप्रेसवे की सभी लेन को बंद कर विरोध जताया। दस घंटे तक किसानों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूपी गेट बॉर्डर पर बंद को समर्थन देने कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। एक्सप्रेसवे बंद होने के चलते दिल्ली और नोएडा जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी हुई। उन्हें जाम का सामना करना पड़ा। पुलिस की तरफ से यूपी गेट आने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया। ऐसे में वाहन चालकों को महाराजपुर बॉर्डर समेत अन्य वैकल्पिक मार्गों से होकर आना जाना पड़ा। जिसके चलते गौड़ चौक, पुश्ता रोड, महाराजपुर बॉर्डर पर जाम का सामना करना पड़ा। शाम चार बजे बंद समाप्त होने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे देश में किसानों के बंद का असर देखा गया। तीन राज्यों का आंदोलन बताने वाले लोग यह देख लें कि पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है। बंद को किसानों के साथ मजदूर, व्यापारियों, कर्मचारियों, ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला। कहीं कोई घटना या हिंसक झड़प नहीं हुई। किसान आज भी बिल वापसी तो घर वापसी की मांग पर अडिग हैं।

नोएडा: पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर प्राधिकरण की ओर किया कूच
आज किसान नोएडा प्राधिकरण के पास अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में इकट्ठा हुए और पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ा। पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण की तरफ कूच किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गाजियाबाद में भारत बंद को समर्थन
किसानों के भारत बंद के कारण गाजियाबाद में मेरठ रोड तिराहे पर जाम लग गया है। वहीं, हापुड़ रोड पर सीबीआई तिराहे पर किसान बैठ गए हैं। इसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है।

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थिति सामान्य
भारत बंद को देखते हुए हमने दिल्ली-गुरुग्राम पर बैरिकेडिंग कर दी थी जिसके कारण ट्रैफिक जाम लग गया था। अब हमने बैरिकेड हटा दिए हैं, इसलिए अब स्थिति सामान्य है और यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है।

रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी
भारत बंद का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिविजनों में लोग रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण ट्रेनों का सुचारू संचालन बाधित हो रहा है। दिल्ली डिविजन में ही 20 से अधिक जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है।

चिल्ला बॉर्डर पर स्थिति सामान्य
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चिल्ला बॉर्डर पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है। मौके पर यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर मौजूद है।

नोएडा-डीएनडी टोल पर यातायात सामान्य
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नोएडा-डीएनडी टोल की और ऊपर चढ़ने वाले लूप पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है। फिलहाल यहां जाम की कोई स्थिति नहीं है। डीसीपी ट्रैफिक व ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने ब्लॉक किया रास्ता
गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने जाम लगा दिया है। किसान एनएच-9 और एनएच-24 को पूरी तरह से ब्लॉक करके बैठ गए हैं जिससे आवाजाही रुक गई है।

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम
किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के एलान के बाद दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है। सड़कों पर वाहनों की इतनी लंबी कतार लग गई है कि गाड़ियां रेंग रही हैं।

दिल्ली में यातायात प्रभावित 
दिल्ली में लाल किला के दोनों कैरेज वे को बंद कर दिया है। छत्ता रेल और सुभाष मार्ग दोनों ओर से बंद है।

गुरुग्राम में हो रहा प्रदर्शन
गुरुग्राम में भारत बंद को लेकर कमला नेहरू पार्क के सामने आज सुबह से ही संयुक्त किसान मोर्चा एवं अन्य संगठनों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। 

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बैठे किसान
यूपी गेट पर बैठे किसानों ने भारत बंद के समर्थन में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बैठकर धरना शरू कर दिया है। उन्होंने दिल्ली से आने वाली रोड को पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि भारत बंद के कारण दिल्ली-गाजीपुर की तरफ से आने-जाने वाले दोनों मार्गों को यातायात के लिए प्रतिबंधित किया गया है। गाजियाबाद की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन गौतमबुद्धनगर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। हेल्पलाइन के लिए लोग 0-9971009001 पर कॉल कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed