सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Rain Update Today: Flood Like Situation in Delhi Due To Heavy Rainfall

Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से फिर बाढ़ जैसे हालात, राजघाट, रिंग रोड पर भरा पानी, बीती रात भी हुई बरसात

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 29 Jul 2023 05:58 AM IST
सार

Delhi Rain News Today : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीती रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ ही शुक्रवार को दिन में हुई लगातार बारिश से हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। 

विज्ञापन
Delhi Rain Update Today: Flood Like Situation in Delhi Due To Heavy Rainfall
कश्मीरी गेट के पास रिंग रोड पर जमा पानी... यह कल का सीन है - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीती रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ ही शुक्रवार को दिन में हुई लगातार बारिश से हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। दिल्ली में राजघाट, रिंग रोड समेत कई इलाकों में पानी भर गया। कुछ जगह तो एक से दो फुट तक पानी भर गया। राजघाट के हालात तो पिछले दिनों जैसे हो गए। मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। बीती रात भी अच्छी-खासी बारिश हुई है। 

Trending Videos


दिल्ली के सिविल लाइंस, लक्ष्मीनगर, लाजपतनगर और अन्य कई क्षेत्रों में मध्य से तेज बारिश के चलते लोगों को सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ा। गाजियाबाद-नोएडा के यमुना और हिंडन नदी किनारे वाले इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन बारिश से उनकी मुश्किलें फिर बढ़ गईं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


यही हाल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना तक रहा। गुजरात और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में 200 से 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है। तेलंगाना के मुलुगु जिले के एक गांव में 12 लोग बाढ़ के पानी में बह गए थे, जिनमें से चार लोगों ने खुद को बचा लिया। बाद में आठ लोगों के शव मिले। हिमाचल और उत्तराखंड में पांच से छह नेशनल हाईवे और सैकड़ों सड़कें अभी भी बंद हैं। भारी बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

पंजाब के 17 जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब के मालवा क्षेत्र के 10 समेत कुल 17 जिलों में शनिवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरियाणा के बाढ़ वाले जिलों के शहरी क्षेत्रों में पानी लगातार घट रहा है। लेकिन, फतेहाबाद के आसपास की ढाणियां अभी भी बाढ़ प्रभावित हैं।

जम्मू-कश्मीर में नदियां उफान पर
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तवी, चिनाब, उज्ज नदियां और नाले उफान पर हैं। उत्तराखंड में भूस्खलन के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हिमाचल में भी नेशनल हाईवे पांच समेत चार नेशनल हाईवे और 466 अन्य सड़कें मलबा गिरने से बंद पड़ी हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 101 की मौतें
महाराष्ट्र राज्य आपदा की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून से 28 जुलाई तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 101 लोगों की मौत हुई है और 126 लोग घायल हुए हैं जबकि 13 लापता हैं। शुक्रवार को भी मुंबई और रायगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। मुंबई में मोडक समेत लगभग सभी झीलें लबालब हो गई हैं। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मलबा गिरने से एक तरफ से पांच घंटे यातायात बंद रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed