दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रेमनगर में रविवार शाम को एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के कान को काट दिया और शरीर के अन्य हिस्से को भी बुरी तरह नोंच दिया। पड़ोसियों ने बच्चे को कुत्ते से बचाया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
खौफनाक वीडियो: पिटबुल ने छह साल के बच्चे को बनाया शिकार, कान काटकर किया अलग; शरीर में जगह-जगह नोंचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:07 PM IST
सार
अस्पताल में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। देवांग के पिता दिनेश एक निजी फैक्टरी में कार्यरत हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कुत्ते के मालिक राजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन