{"_id":"6452b6ef5fdd4e9aec016633","slug":"delhi-clash-between-police-and-wrestlers-at-jantar-mantar-2023-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों में 'घमासान', बेड पर बवाल के बाद रो पड़ीं विनेश फोगाट और साक्षी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi : जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों में 'घमासान', बेड पर बवाल के बाद रो पड़ीं विनेश फोगाट और साक्षी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 04 May 2023 01:03 AM IST
सार
पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई।
विज्ञापन
वीडियो ग्रैब...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात जमकर कहासुनी हुई है। पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई।
Trending Videos
पहलवान बजरंग पुनिया का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बहन-बेटियों की गालियां दी और मारपीट की। वहीं, फोल्डेबल बेड लेकर मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाद में उनको छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
देर रात संवाददाता सम्मेलन में पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि वे देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी है, मगर उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है।
VIDEO | "The way they have made us suffer, I would not want any athlete to win a medal for the country," says wrestler Vinesh Phogat. pic.twitter.com/EpSk6dc3ZL
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2023
दिल्ली पुलिस का कहना है कि देर रात सोमनाथ भारती बगैर इजाजत के धरना स्थल पर फोल्डेबल बेड लेकर जा रहे थे। पूछताछ करने पर उनके समर्थक उत्तेजित होकर ट्रक से बेड उतारने लगे। इसी दौरान सोमनाथ भारती और उनके दो समर्थकों को हिरासत में लिया गया।
इससे पहले फोल्डेबल बेड लेकर पहुंचे सोमनाथ भारती ने बताया कि सिर्फ इसलिए कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों ने बारिश में रात बिताने के लिए फोल्डेबल बेड की मांग कर रही थीं और उन्होंने उनकी मांग का समर्थन किया, तो उनको हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है।
उधर, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शराब पीकर उन्होंने पहलवानों पर हमला किया। बकौल भारद्वाज, उपराज्यपाल ध्यान दें कि जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने पहलवान पर हमला किया। आरोप है पुलिस वाले ने शराब पी रखी है । इसकी एम एलसी करवाई जाए।
जंतर मंतर पर केंद्र सरकार ने महिला पहलवानों के साथ ठीक नहीं किया। क्या हमारी बहन-बेटी कीचड़ में सोयेंगी ? क्या उन्हें एक फ़ोल्डिंग बेड भी नसीब नहीं होगा । भाजपा का घमंड जल्द टूटेगा।
-सौरभ भारद्वाज, मंत्री, दिल्ली सरकार
सिर्फ इसलिए कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों ने बारिश में रात बिताने के लिए फोल्डेबल बेड की मांग कर रही थीं और मैंने उनकी मांग का समर्थन किया, मुझे हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया।
-सोमनाथ भारती, उपाध्यक्ष, दिल्ली जल बोर्ड