{"_id":"690397b3a3553be93805c1d9","slug":"dialogue-parking-and-toilets-have-become-a-headache-for-traders-ashram-news-c-340-1-del1011-110388-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"संवाद : व्यापारियों के लिए पार्किंग और शौचालय बना सिरदर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    संवाद : व्यापारियों के लिए पार्किंग और शौचालय बना सिरदर्द
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                -
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारियों ने कहा: अतिक्रमण और अव्यवस्था से ग्राहक परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पूर्वी दिल्ली। विकास मार्ग पर अब लोगों को लिए खुले में शौच का स्थान बन चुका है, क्योंकि लक्ष्मी नगर मार्केट में शौचालय न से खरीददारी करने वाले लोग सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर पर ही शौच करते हैं। इसके अलावा व्यापारियों के लिए पार्किंग की समस्या बनी है। मार्केट में पार्किंग नहीं होने से लोग सड़क किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर खरीददारी करने चले जाते हैं। ऐसे में रोड पर जाम लग जाता है। आलम यह है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई समाधान नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार को लक्ष्मी नगर मेन मार्केट में आयोजित संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों ने समस्याएं बताईं।
व्यापारियों ने कहा, मार्केट में एक भी शौचालय नहीं है। ऐसे में खरीददारी करने आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है। लोगों ने घरों में पार्किंग नहीं बनाई है। ऐसे में लोग विकास मार्ग पर ही गाड़ियां खड़ी करके चले जाते हैं। गाड़ियां कई-कई दिनों तक खड़ी रहती हैं। वहीं खरीददारी करने आने वाले लोग भी सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिस वजह से जाम लग जाता है। उन्होंने बताया कि मार्केट में अतिक्रमण की समस्या भी बनी है। व्यापारियोंं ने दुकानें आगे बढ़ा कर लगा ली हैं। ऐसे में खरीददारी करने वाले लोगों के लिए दुकानों तक पहुंचने की जगह ही नहीं मिलती है। कई बार मार्केट में बड़ी गाड़ी आने पर अतिक्रमण की वजह से निकलने में भी परेशानी होती है। मार्केट में दुकानों के नीचे से निकलने वाली नालियों की सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो गई हैं। ऐसे में मार्केट में दुर्गंध फैली रहती है, जिस वजह से व्यापारियों को परेशानी होती है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
लोगों से बातचीत
पार्किंग न होने से लोगों को परेशानी होती है, इसके लिए प्रशासन को शौचालय बनवाने की आवश्यकता है। - रविंद्र यादव, अध्यक्ष
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पार्किंग न होने से लोग परेशान है। इसके लिए प्रशासन को पार्किंग बनाने की आवश्यकता है। - राजकुमार चोपड़ा, सचिव
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मार्केट में बहुत ही ज्यादा अतिक्रमण है, जिस वजह से ग्राहकों को आवाजाही करने में भारी परेशानी होती है। - त्रिलोकचंद्र सिंघला, उपाध्यक्ष
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरे ही नहीं लगे हैं। ऐसे में चोरी और झपटमारी की वारदातें होती रहती है। - अनिल सचदेवा, सचिव
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारियों ने कहा: अतिक्रमण और अव्यवस्था से ग्राहक परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
पूर्वी दिल्ली। विकास मार्ग पर अब लोगों को लिए खुले में शौच का स्थान बन चुका है, क्योंकि लक्ष्मी नगर मार्केट में शौचालय न से खरीददारी करने वाले लोग सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर पर ही शौच करते हैं। इसके अलावा व्यापारियों के लिए पार्किंग की समस्या बनी है। मार्केट में पार्किंग नहीं होने से लोग सड़क किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर खरीददारी करने चले जाते हैं। ऐसे में रोड पर जाम लग जाता है। आलम यह है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई समाधान नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार को लक्ष्मी नगर मेन मार्केट में आयोजित संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों ने समस्याएं बताईं।
व्यापारियों ने कहा, मार्केट में एक भी शौचालय नहीं है। ऐसे में खरीददारी करने आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है। लोगों ने घरों में पार्किंग नहीं बनाई है। ऐसे में लोग विकास मार्ग पर ही गाड़ियां खड़ी करके चले जाते हैं। गाड़ियां कई-कई दिनों तक खड़ी रहती हैं। वहीं खरीददारी करने आने वाले लोग भी सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिस वजह से जाम लग जाता है। उन्होंने बताया कि मार्केट में अतिक्रमण की समस्या भी बनी है। व्यापारियोंं ने दुकानें आगे बढ़ा कर लगा ली हैं। ऐसे में खरीददारी करने वाले लोगों के लिए दुकानों तक पहुंचने की जगह ही नहीं मिलती है। कई बार मार्केट में बड़ी गाड़ी आने पर अतिक्रमण की वजह से निकलने में भी परेशानी होती है। मार्केट में दुकानों के नीचे से निकलने वाली नालियों की सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो गई हैं। ऐसे में मार्केट में दुर्गंध फैली रहती है, जिस वजह से व्यापारियों को परेशानी होती है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            लोगों से बातचीत
पार्किंग न होने से लोगों को परेशानी होती है, इसके लिए प्रशासन को शौचालय बनवाने की आवश्यकता है। - रविंद्र यादव, अध्यक्ष
पार्किंग न होने से लोग परेशान है। इसके लिए प्रशासन को पार्किंग बनाने की आवश्यकता है। - राजकुमार चोपड़ा, सचिव
मार्केट में बहुत ही ज्यादा अतिक्रमण है, जिस वजह से ग्राहकों को आवाजाही करने में भारी परेशानी होती है। - त्रिलोकचंद्र सिंघला, उपाध्यक्ष
मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरे ही नहीं लगे हैं। ऐसे में चोरी और झपटमारी की वारदातें होती रहती है। - अनिल सचदेवा, सचिव
