{"_id":"686bdf9e26ea404ab7028416","slug":"eds-fake-raid-at-ashoka-hotel-30-lakhs-looted-from-bentley-car-showroom-ashram-news-c-340-1-del1011-96602-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम के ध्यानार्थ : अशोका होटल में ईडी की फर्जी रेड, बेंटले कार शोरूम से 30 लाख लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम के ध्यानार्थ : अशोका होटल में ईडी की फर्जी रेड, बेंटले कार शोरूम से 30 लाख लूटे
विज्ञापन

शोरूम मैनेजर को बंधक बनाया और रजोकरी में ले जाकर फेंका
दो आरोपी ईडी अधिकारी बनकर आए थे, एक पुलिस की वर्दी में था
पुरुषोत्तम वर्मा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास के सामने पांच सितारा द अशोका-सम्राट होटल स्थित बेंटले कार शोरूम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की फर्जी रेड होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने शोरूम मैनेजर को खुद को ईडी का अधिकारी बताया और शोरूम में कार की डिग्गी में रखे 30 लाख रुपये लूट कर ले गए।
आरोपियों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। शोरूम मैनेजर अनिल तिवारी को कार में बंधक बनाकर ले गए और गुरुग्राम के पास रजोकरी में फेंक दिया। नई दिल्ली जिले की चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि द अशोका होटल में बेंटले कार का शोरूम है। मैनेजर अनिल तिवारी 20 जून को अपने घर जा रहा था। उसे शांतिपथ-नीति मार्ग गोलचक्कर के पास हंगरी एंबेसी के नजदीक दो आरोपियों ने रोक लिया। एक ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए मैनेजर को कहा कि ईडी को पता लगा है कि उनके शोरूम में अवैध तरीके से काफी रकम आई है। वह मैनेजर को वापस शोरूम में ले गया। यहां पर कार की डिग्गी में बैग में रखे 30 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
आरोपियों ने कहा कि ईडी की ओर से नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद ईडी कार्यालय में आना होगा। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात 20 जून की है, मगर दो जुलाई को चाणक्यपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में लग रहा है कि वारदात को तीन से चार आरोपियों ने अंजाम दिया है। साथ ही शोरूम की जानकारी रखने वाले किसी अंदर के व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध है। आरोपियों को कैसे पता लगा कि शोरूम में रकम आई है। चाणक्यपुरी थाना पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
दो आरोपी ईडी अधिकारी बनकर आए थे, एक पुलिस की वर्दी में था
पुरुषोत्तम वर्मा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास के सामने पांच सितारा द अशोका-सम्राट होटल स्थित बेंटले कार शोरूम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की फर्जी रेड होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने शोरूम मैनेजर को खुद को ईडी का अधिकारी बताया और शोरूम में कार की डिग्गी में रखे 30 लाख रुपये लूट कर ले गए।
आरोपियों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। शोरूम मैनेजर अनिल तिवारी को कार में बंधक बनाकर ले गए और गुरुग्राम के पास रजोकरी में फेंक दिया। नई दिल्ली जिले की चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि द अशोका होटल में बेंटले कार का शोरूम है। मैनेजर अनिल तिवारी 20 जून को अपने घर जा रहा था। उसे शांतिपथ-नीति मार्ग गोलचक्कर के पास हंगरी एंबेसी के नजदीक दो आरोपियों ने रोक लिया। एक ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए मैनेजर को कहा कि ईडी को पता लगा है कि उनके शोरूम में अवैध तरीके से काफी रकम आई है। वह मैनेजर को वापस शोरूम में ले गया। यहां पर कार की डिग्गी में बैग में रखे 30 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
आरोपियों ने कहा कि ईडी की ओर से नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद ईडी कार्यालय में आना होगा। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात 20 जून की है, मगर दो जुलाई को चाणक्यपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में लग रहा है कि वारदात को तीन से चार आरोपियों ने अंजाम दिया है। साथ ही शोरूम की जानकारी रखने वाले किसी अंदर के व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध है। आरोपियों को कैसे पता लगा कि शोरूम में रकम आई है। चाणक्यपुरी थाना पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।