{"_id":"686cc8a5eb5a5146ca080135","slug":"16-year-old-boy-and-girl-committed-suicide-in-najafgarh-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में मिली दो लाश: 16 साल के लड़के और लड़की ने दी जान, रिलेशनशिप को लेकर ये जानकारी आई सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में मिली दो लाश: 16 साल के लड़के और लड़की ने दी जान, रिलेशनशिप को लेकर ये जानकारी आई सामने
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के नजफगढ़ में दो लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां एक 16 साल के लड़के और लड़की ने आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : istock
विस्तार
दिल्ली के नजफगढ़ में एक किशोरी और एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों द्वारका में नजफगढ़ के नागली इलाके में किशोरी के घर पर रविवार शाम को मृत पाए गए।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों का प्रेम प्रसंग था जिसके कारण उनके परिवारों के बीच पहले विवाद भी हुआ था। सूत्रों ने बताया कि मामला कथित तौर पर कानूनी कार्यवाही तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में आपसी समझौते से इसे सुलझा लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शव किशोरी के घर के एक कमरे में मिले और प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान शवों पर कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई। कमरा अंदर से बंद था और पुलिस इस मामले को फिलहाल संदिग्ध आत्महत्या मान रही है।
अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।