{"_id":"686c87d6e3f0c3fa7f0b617d","slug":"incident-of-firing-reported-in-adarsh-nagar-police-station-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में खून-खराबा: तीन हमलावरों ने नाबालिग पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मां ने बताई बीती रात की पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में खून-खराबा: तीन हमलावरों ने नाबालिग पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मां ने बताई बीती रात की पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 08:22 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में गोलीबारी की वारदात सामने आई है। जहां नाबालिग घायल हो गया। ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : istock
विस्तार
आदर्श नगर इलाके में सोमवार रात तीन हमलावरों ने 17 साल के नाबालिग को गोली मार दी। नाबालिग की पहचान एमसीडी कालोनी निवासी आर्यन के रूप में हुई है। उसे दो गोली लगी है और उसका सिविल लाइन्स स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
शुरुआती जांच में आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आई है। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि सोमवार रात 10.14 बजे आदर्श नगर थाना पुलिस को सिविल लाइन्स स्थित ट्रॉमा सेंटर से एक नाबालिग को गोली मारे जाने की जानकारी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि 17 साल के आर्यन को दो गोली मारी गई है। अस्पताल में मौजूद उसकी मां नीतू ने बताया कि वह एमसीडी कॉलोनी में रहते हैं। रात में वह अपने बेटे आर्यन, परिचित रंजीता और निखिल के साथ एमसीडी कॉलोनी के मुख्य गेट फुट ओवर ब्रिज के पास फुटपाथ पर खड़ी थीं। सभी घर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान जहांगीरपुरी के रहने वाले तीन लड़के लड्डू, शमशेर और शानू वहां आए और ताबड़तोड़ गोली चला दी। आर्यन को दो गोली लगी। वह तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। आर्यन की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।