{"_id":"686c5cadb5be0e967204c265","slug":"police-arrested-the-lover-on-the-charge-of-cheating-his-girlfriend-of-jewelry-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"लवर निकला ठग : इंस्टा पर परवान चढ़ा प्यार, ठगे जाने पर उतरा इश्क का बुखार; प्रेमिका के गहने ले फरार हुआ प्रेमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लवर निकला ठग : इंस्टा पर परवान चढ़ा प्यार, ठगे जाने पर उतरा इश्क का बुखार; प्रेमिका के गहने ले फरार हुआ प्रेमी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 08 Jul 2025 05:18 AM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित युवती ने बताया कि पेशे से इलेक्ट्रीशियन सैफ से इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती हुई फिर प्यार। पिता की बीमारी के नाम पर सैफ ने गिरवी रखने के लिए गहने ले लिए और गायब हो गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : FREEPIK
विस्तार
दक्षिण-पूर्व जिले की शाहीनबाग पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर सैफीउल्लाह उर्फ सैफ को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से युवती से ठगे गए आठ तोला के गहने भी बरामद हो गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
युवती ने बताया कि पेशे से इलेक्ट्रीशियन सैफ से इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती हुई फिर प्यार। पिता की बीमारी के नाम पर सैफ ने गिरवी रखने के लिए गहने ले लिए और गायब हो गया। युवती ने बताया कि ठगे जाने का अहसास होने पुलिस से शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दक्षिण-पूर्व जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा के अनुसार 19 वर्षीय युवती ने 5 जुलाई, 2025 को शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में ठगे जाने की शिकायत दी थी। उसने आरोप लगाया कि वह लगभग 45 दिनों से इंस्टाग्राम पर सैफ नामक व्यक्ति के संपर्क में थी। सैफ ने प्यार का इजहार करके शादी का वादा करके विश्वास जीत लिया।
आरोपी युवक ने 2 जुलाई, 2025 को युवती से दो दिनों के लिए गहने उधार मांगे। युवती ने अलमारी से लगभग 80 ग्राम (8 तौला) वजन के सोने के आभूषण निकालकर आरोपी को दे दिए। आभूषण लेने के बाद आरोपी सैफ गायब हो गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी मूल रूप से यूपी के बिजनौर का रहने वाला है और यहां शाहीन बाग में किराए पर रहता है। पर्याप्त कमाई नहीं होने पर उसने ठगी करके पैसे कमाने की कोशिश की लेकिन तीन दिन में ही दबोचा गया।