{"_id":"686c5e1ca419ffd15c0bbb00","slug":"now-the-process-of-application-college-and-course-selection-will-run-simultaneously-in-delhi-university-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीयू : अब आवेदन, कॉलेज व कोर्स चयन की प्रक्रिया साथ-साथ चलेंगी, सीएसएएस के तहत दाखिले का दूसरा चरण आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीयू : अब आवेदन, कॉलेज व कोर्स चयन की प्रक्रिया साथ-साथ चलेंगी, सीएसएएस के तहत दाखिले का दूसरा चरण आज से
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 08 Jul 2025 05:24 AM IST
विज्ञापन
सार
डीयू में मंगलवार से स्नातक के दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) का दूसरा चरण (कोर्स व कॉलेज का चयन) शुरू होने जा रहा है। इस चरण में पंजीकरण (आवेदन) के साथ-साथ कॉलेज व कोर्स की वरीयता का चयन किया जा सकेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय, (DU)
- फोटो : Amar Ujala
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए अब आवेदन व कॉलेज कोर्स चयन की प्रक्रिया साथ-साथ चलेगी। डीयू में मंगलवार से स्नातक के दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) का दूसरा चरण (कोर्स व कॉलेज का चयन) शुरू होने जा रहा है। इस चरण में पंजीकरण (आवेदन) के साथ-साथ कॉलेज व कोर्स की वरीयता का चयन किया जा सकेगा। छात्र 14 जुलाई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक चयन कर सकेंगे। डीयू ने स्पष्ट किया है कि सीट आवंटन के लिए छात्र कॉलेज व कोर्स की वरीयता में ज्यादा से ज्यादा कॉलेज व कोर्स भरें।
विज्ञापन

Trending Videos
डीयू की सलाह है कि कॉलेज व प्रोग्राम भरने के लिए छात्रों के पास एक सप्ताह का समय है इसलिए कॉलेज व कोर्स की वरीयताओं को ध्यान से भरना जरूरी है। उनके चयन के आधार पर ही उन्हें सीट का आवंटन होगा। एक बार कॉलेज व कोर्स भरने के बाद यह वरीयताएं 14 जुलाई तक सीएसएएस पर ऑटो लॉक हो जाएंगी। वरीयता भरने की समय सीमा समाप्त होने के बाद छात्रों को कॉलेज व कोर्स बदलने की अनुमति नहीं मिलेगी। डीयू में दाखिले का पहला चरण (आवेदन प्रक्रिया) 17 जून से शुरू हुई था। अभी यह आवेदन प्रक्रिया जारी है जो कि 14 जुलाई तक चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले राउंड में अधिकतर सीटें भरने की उम्मीद
इस आवेदन प्रक्रिया के तहत देशभर से अब तक 2,55,187 छात्रों ने साइन अप किया है जबकि अब तक 1,76,837 आवेदन जमा हो चुके हैं। मालूम हो कि डीयू में स्नातक की करीब 71 हजार सीटें हैं। जिस तरह से आवेदन जमा हुए हैं उससे पहले राउंड में अधिकतर सीटें भरने की उम्मीद है। सीट पाने की दावेदारी भी कठिन हो जाएगी। चूंकि अभी तक जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वह भी अभी आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि पहली सीट आवंटन सूची 19 जुलाई को जारी होगी।