{"_id":"696ebe2394ca4320390dbaad","slug":"man-throat-was-slit-with-a-knife-before-he-was-taken-to-the-hospital-in-delhi-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"ये कैसी दोस्ती? चाकू से रेता गला फिर पहुंचाया अस्पताल, होश आने पर...पुलिस आरोपी राहुल की तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये कैसी दोस्ती? चाकू से रेता गला फिर पहुंचाया अस्पताल, होश आने पर...पुलिस आरोपी राहुल की तलाश में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:59 AM IST
विज्ञापन
सार
वरेज की हालत बिगड़ती देख राहुल उसे घसीटकर सड़क तक लाया फिर बाइक सवार की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गया। पीड़ित के बयान पर पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर आरोपी को तलाश रही है।
Delhi Police
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में शराब पीने के दौरान कहासुनी के बाद राहुल नाम के युवक ने अपने दोस्त तवरेज आलम की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। तवरेज की हालत बिगड़ती देख राहुल उसे घसीटकर सड़क तक लाया फिर बाइक सवार की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गया। पीड़ित के बयान पर पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर आरोपी को तलाश रही है।
Trending Videos
मूलत: बिहार के दरभंगा का रहने वाला तवरेज आलम परिवार के साथ शाहपुर गढ़ी नरेला में रहता है। नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में दर्ज प्राथमिकी में तवरेज ने बताया कि वह अपने दोस्त राहुल के साथ चेन्नई की एक कंपनी में काम करता था। इन दिनों उसकी शादी की बात होने की वजह से परिजनों ने उसे दिल्ली आने के लिए कहा। कुछ दिन पहले वह दोस्त के साथ दिल्ली आ गया था। नरेला इलाके में दोनों अकसर पार्टी करते थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे शाहपुर गढ़ी नरेला स्थित पेट्रोल पंप के पास दोनों ने शराब का सेवन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान किसी बात पर राहुल से विवाद हो गया। गाली देने का विरोध करने पर राहुल ने जेब से चाकू निकाला और उसके गले पर हमला कर दिया। हमला करते ही गले से खून बहने लगा। आरोपी उसे पास के अस्पताल ले गया जहां तवरेज बेहोश हो गया तो राहुल उसे छोड़कर भाग गया। अस्पताल से डॉक्टरों ने तवरेज को लोक नायक अस्पताल रेफर कर दिया जहां होश आने पर पुलिस को बयान दर्ज कराए।
मैनेजर पर चाकू से हमला कर लूटपाट
नई दिल्ली। नारायणा इलाके में बदमाशों ने शनिवार रात पैसे लेकर आ रहे एक कंपनी के मैनेजर और उत्तम नगर निवासी रवि (25) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उससे नकदी लूट ली। पुलिस ने पीड़ित के पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने निखिल को गिरफ्तार कर लिया, सुमित, नवीन और आकाश की तलाश जारी है।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि शनिवार रात नारायणा थाना पुलिस को रेलवे लाइन नारायणा के पास एक युवक को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के जांघ और सिर पर चाकू के घाव हैं। घायल युवक को आचार्य भिक्षु अस्पताल पहुंचाया गया।