अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ: देहरादून में 24- 25 जनवरी को आयोजन, दो दिन पाएं निशुल्क परामर्श, जल्द कराएं पंजीकरण
अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ का देहरादून में 24- 25 जनवरी को आयोजन होगा। दो दिनों तक निशुल्क परामर्श का लाभ ले सकते हैं।
विस्तार
8वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में 24 और 25 जनवरी को लगातार दो दिन देश-प्रदेश के नामी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श लेने का मौका मिलेगा। अगर आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है तो खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके जल्द करा लें।
ग्राफिक एरा विवि परिसर में 24 और 25 जनवरी को होने वाले 8वें ज्योतिष महाकुंभ के पंजीकरण चल रहे हैं। अगर आप भी देश के नामी-गिरानी ज्योतिषियों से परामर्श चाहते हैं तो खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
महाकुंभ में दोनों दिन निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श का मौका मिलेगा। देश-प्रदेश के 100 से अधिक ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर, हस्तरेखा विशेषज्ञ, कुंडली विशेषज्ञ, हस्ताक्षर विशेषज्ञ इसमें शामिल होंगे। 8वें ज्योतिष महाकुंभ में निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श के लिए निशुल्क पंजीकरण शुरू हो गया है।
यह हैं सहयोगी
ज्योतिष महाकुंभ में मुख्य सहयोगी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल सैफरन लीफ और विशेष सहयोगी एमडीडीए, कमल ज्वैलर्स, सुविधा सुपर मार्केट, कंडेल ओवरसीज, कॉसवेदा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड, दुर्गा मेटलैक्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा हैं।
ये भी पढे़ं...Avalanche: हिमालयी राज्यों में हर वर्ष आते हैं 132 हिमस्खलन, सबसे अधिक जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रिपोर्ट