{"_id":"696ea02a93918ff23d099dbd","slug":"sir-his-legs-were-severed-in-the-accident-and-he-is-burdened-with-a-debt-of-five-lakh-rupees-dehradun-news-c-5-drn1037-882496-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: साहब... दुर्घटना में कट गए पैर, सिर पर पांच लाख के कर्ज का बोझ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: साहब... दुर्घटना में कट गए पैर, सिर पर पांच लाख के कर्ज का बोझ
विज्ञापन
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी ।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
- जनता दरबार में महिला ने पति की हालत बताकर जिलाधिकारी से मांगी मदद
- कई पीड़ितों की समस्याओं के मौके पर ही निस्तारण के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। साहब...पति के दुर्घटना में पैर कट गए हैं। हाथों में भी काफी चोट आई है। पति ने बैंक से पांच लाख रुपये का लोन दिया था जो अब चुकाने में असमर्थ हैं। महिला की इस प्रार्थना पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बैंक से समन्वय स्थापित कर निस्तारण के निर्देश दिए।
इसी तरह किसी को आरटीई में दाखिला नहीं मिला तो कोई कैंसर का इलाज नहीं करा पा रहा है जैसे 158 लोग सोमवार को जनसुनवाई में जिलाधिकारी के दरबार पहुंचे थे। इनमें कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तो कई के संबंध में जांच के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि खेरी रोड, छदमीवाला निवासी कैंसर पीड़ित विधवा महिला ने अपनी छोटी बेटी कनिका की फीस माफी का अनुरोध किया। उन्हें नंदा सुनंदा योजना के अंतर्गत फीस मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। चकतुनवाला के किसानों ने शिकायत की कि एक प्रॉपर्टी डीलर ने सरकारी रास्ता बंद कर दिया है। इससे उनकी खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर नगर आयुक्त को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
डालनवाला निवासी सीमा गुप्ता ने फरवरी 2024 में सड़क दुर्घटना के कारण गंभीर फ्रैक्चर होने की जानकारी देते हुए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर हिट एंड रन योजना के अंतर्गत पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। मन्नूगंज निवासी विधवा बुजुर्ग मीना आनंद ने आर्थिक तंगी और चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी निवासी वीरेंद्र धीमान ने पैरालिसिस अटैक के कारण आजीविका में असमर्थ होने की जानकारी दी। इस पर उन्हें राइफल फंड से सहायता दिलाने के निर्देश दिए गए है।
ओगल भट्टा निवासी मोनिका ने अपनी बेटियों नंदिता और नंदिनी की शिक्षा प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा के अंतर्गत कराने का अनुरोध किया। सहस्रधारा निवासी विधवा भारती बडोला ने शिकायत की कि उनकी दिव्यांग पुत्री को सरकारी मान्यता प्राप्त शालिनी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश नहीं दिया। इसके लिए शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
- कई पीड़ितों की समस्याओं के मौके पर ही निस्तारण के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। साहब...पति के दुर्घटना में पैर कट गए हैं। हाथों में भी काफी चोट आई है। पति ने बैंक से पांच लाख रुपये का लोन दिया था जो अब चुकाने में असमर्थ हैं। महिला की इस प्रार्थना पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बैंक से समन्वय स्थापित कर निस्तारण के निर्देश दिए।
इसी तरह किसी को आरटीई में दाखिला नहीं मिला तो कोई कैंसर का इलाज नहीं करा पा रहा है जैसे 158 लोग सोमवार को जनसुनवाई में जिलाधिकारी के दरबार पहुंचे थे। इनमें कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तो कई के संबंध में जांच के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि खेरी रोड, छदमीवाला निवासी कैंसर पीड़ित विधवा महिला ने अपनी छोटी बेटी कनिका की फीस माफी का अनुरोध किया। उन्हें नंदा सुनंदा योजना के अंतर्गत फीस मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। चकतुनवाला के किसानों ने शिकायत की कि एक प्रॉपर्टी डीलर ने सरकारी रास्ता बंद कर दिया है। इससे उनकी खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर नगर आयुक्त को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डालनवाला निवासी सीमा गुप्ता ने फरवरी 2024 में सड़क दुर्घटना के कारण गंभीर फ्रैक्चर होने की जानकारी देते हुए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर हिट एंड रन योजना के अंतर्गत पत्रावली प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। मन्नूगंज निवासी विधवा बुजुर्ग मीना आनंद ने आर्थिक तंगी और चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी निवासी वीरेंद्र धीमान ने पैरालिसिस अटैक के कारण आजीविका में असमर्थ होने की जानकारी दी। इस पर उन्हें राइफल फंड से सहायता दिलाने के निर्देश दिए गए है।
ओगल भट्टा निवासी मोनिका ने अपनी बेटियों नंदिता और नंदिनी की शिक्षा प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा के अंतर्गत कराने का अनुरोध किया। सहस्रधारा निवासी विधवा भारती बडोला ने शिकायत की कि उनकी दिव्यांग पुत्री को सरकारी मान्यता प्राप्त शालिनी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश नहीं दिया। इसके लिए शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट
कमेंट X