सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Audit Directorate Uttarakhand 17 directors were replaced in 13 years

उत्तराखंड: 13 साल में बदल दिए 17 निदेशक, 18वें का नियम विरुद्ध तबादला निरस्त, एक साल भी नहीं टिक पा रहा कोई

आफताब अजमत, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 20 Jan 2026 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार

उत्तराखंड में ऑडिट निदेशालय में 13 साल में 17 निदेशक बदल दिए गए। कोई भी निदेशक एक साल भी नहीं टिक पा रहा है।

Audit Directorate Uttarakhand 17 directors were replaced in 13 years
बैठक (प्रतीकात्मक) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विभागों में हर साल करोड़ों के लेन-देन का हिसाब-किताब रखने वाले प्रदेश के ऑडिट निदेशालय में कोई निदेशक एक साल टिक ही नहीं पा रहा। आलम ये है कि 13 साल में सरकार ने यहां 17 निदेशक बदल दिए। अब 18वां बदला गया था, जो आदेश नियमविरुद्ध होने के चलते सोमवार को रद्द कर दिया गया।

Trending Videos


राज्य स्थापना के बाद ऑडिट एक अनुभाग था, जो कि कोषागार एवं वित्त सेवाएं के अधीन था। दिसंबर 2012 में ऑडिट एक्ट पारित होने के बाद प्रदेश में स्वतंत्र ऑडिट निदेशालय बन गया। पहली तैनाती आईएएस सौजन्या को दी गई थी, जिनका कार्यकाल 18 दिसंबर 2012 से एक दिसंबर 2013 तक ही रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद से सिलसिलेवार निदेशक बनते रहे और समय-समय पर हटाए जाते रहे। दिसंबर 2025 तक 17 निदेशक बदले गए।दो दिन पहले शासन ने ऑडिट निदेशालय में वित्त सेवा के अधिकारी अपर सचिव मनमोहन मैनाली को 18वें निदेशक के तौर पर ट्रांसफर किया लेकिन यह एक्ट उल्लंघन था। 30 नवंबर 2018 को विभागीय ढांचे में निदेशक का पद आईएएस संवर्ग का किया गया था जबकि मैनाली वित्त सेवा के थे। लिहाजा, सोमवार को शासन ने यह तबादला आदेश रद्द कर दिया।

फिलहाल यहां 17वें निदेशक के तौर पर आईएएस दिलीप जावलकर तैनात हैं। उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक रमेश चंद्र पांडे का आरोप है कि बार-बार निदेशक बदलने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में करोड़ों रुपये की विशेष ऑडिट रिपोर्ट फाइलों में लटकी हैं।

किस निदेशक का कितना कार्यकाल

निदेशक का नाम कार्यकाल
सौजन्या 18 दिसंबर 2012 से 01 दिसंबर 2013
दिलीप जावलकर 02 दिसंबर 2013 से 09 फरवरी 2014
आस्था लूथरा 10 फरवरी 2014 से 06 फरवरी 2015
श्रीधर बाबू अद्दांकी 07 फरवरी 2015 से 17 अप्रैल 2015
विनय शंकर पांडेय 18 अप्रैल 2015 से 31 मई 2017
श्रीधर बाबू अद्दांकी 01 जुलाई 2017 से 05 सितंबर 2017
अमित नेगी 06 सितंबर 2017 से 15 अप्रैल 2018
सविन बंसल 16 अप्रैल 2018 से 06 फरवरी 2019
अमित नेगी 21 फरवरी 2019 से 18 मार्च 2019
सविन बंसल 19 मार्च 2019 से 28 जून 2019
एसए मुरुगेशन 29 जून 2019 से 05 अगस्त 2020
डॉ. अहमद इकबाल 06 अगस्त 2020 से 09 मई 2021
डॉ. वी षणमुगम 19 मई 2021 से 17 अगस्त 2021
डॉ. एसएन पांडेय 18 अगस्त 2021 से 02 जुलाई 2024
विनोद कुमार सुमन 03 जुलाई 2024 से 13 मई 2025
डॉ. वी षणमुगम

14 मई 2025 से 29 जून 2025

दिलीप जावलकर 30 जून 2025 से वर्तमान तक

 

ये भी पढे़ं...Avalanche: हिमालयी राज्यों में हर वर्ष आते हैं 132 हिमस्खलन, सबसे अधिक जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रिपोर्ट

75 पद हैं खाली

पदनाम स्वीकृत कार्यरत रिक्त
निदेशक 01 01 00
अपर निदेशक 02 00 00
संयुक्त निदेशक 04 10 03
उप निदेशक 06 05 01
लेखा परीक्षा अ 28 28 16
सहा. ले. प. अ. 33 33 16
ज्येष्ठ ले. परीक्षक 40 40 37
लेखा परीक्षक 60 60 00
कुल 174 99 75
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed