{"_id":"696e9f48121fa2a306014dae","slug":"nursing-unity-forum-marches-to-the-chief-ministers-residence-dehradun-news-c-5-drn1008-882743-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: नर्सिंग एकता मंच का मुख्यमंत्री आवास कूच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: नर्सिंग एकता मंच का मुख्यमंत्री आवास कूच
विज्ञापन
वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच कर हाथीबड़कला बैरिकेडिंग के समक्ष प्रदर्शन क
विज्ञापन
-हाथीबड़कला में रोका गया कूच, अधिकारियों से वार्ता सफल
संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून। नर्सिंग एकता मंच की अपील पर सोमवार को बेरोजगार नर्सिग अभ्यर्थियों ने नर्सिंग भर्ती व विभिन्न लंबित मांगों के लिए मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हाथीबड़कला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग कर आंदोलनकारियों को रोक दिया। इसके बाद नर्सिंग एकता मंच के कुछ प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए निदेशालय, डांडा लखौंड ले जाया गया जहां उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
वार्ता में उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों ने नर्सिंग एकता मंच की मांगों को सही बताया और आश्वासन दिया कि नर्सिंग भर्ती से संबंधित सभी मुद्दों पर शासन सकारात्मक कार्रवाई करेगा। साथ ही, जूनियर नर्सिंग अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके हित में भी उचित निर्णय लिए जाने की बात कही गई।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि नर्सिंग एकता मंच के प्रतिनिधि कुछ प्रमुख बिंदुओं व आवश्यक दस्तावेजों के साथ विभागीय कार्यालय में उपस्थित हों जिससे आगे की प्रक्रिया को गति दी जा सके। वार्ता के बाद नर्सिंग एकता मंच ने प्रस्तावित सामूहिक मुंडन कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। मंच ने चेतावनी दी, यदि आने वाले एक सप्ताह में ठोस व लिखित आश्वासन नहीं मिला तो सामूहिक मुंडन कार्यक्रम दोबारा किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में नवल पुंडीर, विकास पुंडीर, अनिल रमोला, राजेंद्र कुकरेती, मधु उनियाल, सरिता जोशी, किरण आर्या, कविता, शिरा बांधनी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून। नर्सिंग एकता मंच की अपील पर सोमवार को बेरोजगार नर्सिग अभ्यर्थियों ने नर्सिंग भर्ती व विभिन्न लंबित मांगों के लिए मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हाथीबड़कला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग कर आंदोलनकारियों को रोक दिया। इसके बाद नर्सिंग एकता मंच के कुछ प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए निदेशालय, डांडा लखौंड ले जाया गया जहां उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
वार्ता में उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों ने नर्सिंग एकता मंच की मांगों को सही बताया और आश्वासन दिया कि नर्सिंग भर्ती से संबंधित सभी मुद्दों पर शासन सकारात्मक कार्रवाई करेगा। साथ ही, जूनियर नर्सिंग अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके हित में भी उचित निर्णय लिए जाने की बात कही गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने यह भी कहा कि नर्सिंग एकता मंच के प्रतिनिधि कुछ प्रमुख बिंदुओं व आवश्यक दस्तावेजों के साथ विभागीय कार्यालय में उपस्थित हों जिससे आगे की प्रक्रिया को गति दी जा सके। वार्ता के बाद नर्सिंग एकता मंच ने प्रस्तावित सामूहिक मुंडन कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। मंच ने चेतावनी दी, यदि आने वाले एक सप्ताह में ठोस व लिखित आश्वासन नहीं मिला तो सामूहिक मुंडन कार्यक्रम दोबारा किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में नवल पुंडीर, विकास पुंडीर, अनिल रमोला, राजेंद्र कुकरेती, मधु उनियाल, सरिता जोशी, किरण आर्या, कविता, शिरा बांधनी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कमेंट
कमेंट X