सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Nanda Rajjat 2026 For the first time Jaat of Mother Nanda was given the name of a higher Jaat Chamoli News

Chamoli: पहली बार मां नंंदा की जात को बड़ी जात का नाम, बड़ी बहस हुई शुरू, 12 साल में आयोजित करने की है मान्यता

प्रमोद सेमवाल, संवाद न्यूज एजेंसी, गोपेश्वर (चमोली) Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 20 Jan 2026 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

हिमालय की अधिष्ठात्री देवी मां नंदा की बड़ी जात 2026 में ही आयोजित होगी। आगामी 23 जनवरी को वसंत पंचमी पर्व पर कुरुड़ में मां नंदा के सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर में बड़ी जात के शुभारंभ का मुहुर्त निकाला जाएगा। सोमवार को नंदानगर विकास खंड के सभागार में आयोजित हुई महापंचायत में यह निर्णय लिया गया है। पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुई महापंचायत अपराह्न पांच बजे तक आयोजित हुई।

Nanda Rajjat 2026 For the first time Jaat of Mother Nanda was given the name of a higher Jaat Chamoli News
नंदा राजजात - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मां नंदा की जात को लेकर बहस शुरू हो गई है। नंदा की लोकजात प्रतिवर्ष आयोजित होती है, जबकि आदिकाल से चली आ रही जात (यात्रा) को राजजात के नाम से जाना जाता है। मगर इस वर्ष सिद्धपीठ कुरुड़ और नंदा राजजात समिति में एकराय न बनने के बाद इस बार नंदा की राजजात को बड़ी जात का नाम दे दिया गया है। बड़ी जात का नेतृत्व कुरुड़ मंदिर समिति कर रही है। इस जात में बधाण, दशोली, लाता, बंड क्षेत्र के हक-हकूकधारी शामिल हो रहे हैं।

Trending Videos

मां नंदा की जात आदिकाल से होती आ रही है। हर बार मां नंदा की जात को 12 साल में आयोजित करने की मान्यता है, मगर आपदा के साथ ही विभिन्न कारणों से जात का समय परिवर्तित होता आया है। वर्ष 2012 में राजजात आयोजित होनी थी, मगर किन्हीं कारणों से जात नहीं हो पाई। जिसे एक वर्ष आगे खिसका दिया गया था। मगर 2013 में आपदा के चलते जात का आयोजन नहीं हो पाया, जिसके चलते 2014 में जात आयोजित हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन


नंदा देवी मंदिर समिति कुरुड़ ने निर्णय पर जताया एतराज 
बारह साल बाद इस वर्ष राजजात प्रस्तावित थी। मगर नंदा राजजात समिति नौटी ने अगस्त, सितंबर में जात को जोखिम भरा बताते हुए और मलमास (अधिक मास) का हवाला देते हुए 2026 में राजजात को स्थगित कर इसे 2027 में आयोजित करने का निर्णय लिया। जिसके बाद नंदा देवी मंदिर समिति कुरुड़ ने इस निर्णय पर एतराज जताया है। सोमवार को आयोजित महापंचायत में राजजात नाम को दरकिनार कर बड़ी जात आयोजन का निर्णय लिया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने प्रशासन से लेकर शासन तक मां नंदा की बड़ी जात के आयोजन को लेकर गुहार लगाई। आठ माह से हम शासन-प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। मगर हमारे धैर्य को कमजोर समझा गया। रविवार को राजजात समिति ने नंदा जात के स्थगित करने की एकतरफा घोषणा कर दी गई। इस निर्णय में कुरुड़ समिति से कोई राय नहीं ली गई। अब निर्णय लिया गया कि राजजात के नाम को परिवर्तित कर मां नंदा की बड़ी जात आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें...Avalanche: हिमालयी राज्यों में हर वर्ष आते हैं 132 हिमस्खलन, सबसे अधिक जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में रिपोर्ट

महापंचायत के बाद नंदा मंदिर में हुई विशेष पूजाएं

नंदानगर के ब्लॉक सभागार में महापंचायत के बाद कुरुड़ में स्थित मां नंदा के सिद्धपीठ मंदिर में विशेष पूजाएं आयोजित की गई। बड़ी जात समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रावत और मंदिर समिति अध्यक्ष सुखवीर रौतेला के नेतृत्व में पूजाएं आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। थोकदार विरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नंदा देवी हमारी लोक आस्था व मान्यता की देवी हैं। इस अनुष्ठान में हम हर चुनौति का सामना करने को भी तैयार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed