सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US California Governor message to Europe Dont give in to Trump tariff threats confront them firmly

US में ट्रंप के खिलाफ बगावत?: कैलिफोर्निया के गवर्नर की यूरोप को सलाह- टैरिफ पर धमकियों का सख्ती से करें सामना

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैलिफोर्निया Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार

ग्रीनलैंड विवाद और फिर यूरोपियन देशों की नाराजगी के बीच अब अमेरिका के भीतर ही ट्रंप के खिलाफ बगावत शुरू होती दिख रही है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने दावोस में यूरोप से ट्रंप के दबाव के आगे न झुकने की अपील की। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहै कि क्या ट्रंप की नीति अमेरिका को ही दो हिस्सों में बांट रही है? क्या यूरोप अब खुलकर जवाब देगा?

US California Governor message to Europe Dont give in to Trump tariff threats confront them firmly
केलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजॉम और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। - फोटो : X- @GavinNewsom/@realDonaldTrump
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में इन दिनों कई देशों के खिलाफ अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आक्रमक रवैया चिंता का विषय बनता जा रहा है। चाहे वो, वेनेजुएला पर कार्रवाई कर वहां के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी हो, ग्रीनलैंड पर कब्जे की बात, या फिर उनके इस काम में साथ ना देने वाले देशों के खिलाफ भर-भर के टैरिफ लगाने की धमकी। इन सभी कारणों से ट्रंप ने वैश्विक राजनीति में हलचल तेज कर दी है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि ट्रंप के खिलाफ खुद उनके घर अमेरिका में ही बगावत शुरू हो गया है। 

Trending Videos

 

इसका बड़ा कारण यह है कि टैरिफ धमकियों के खिलाफ अब कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने ट्रंप को दो टूक चेतावनी देते हुए यूरोपियन देशों को अहम संदेश दिया है। गैविन न्यूजॉम ने यूरोपीय देशों से कहा है कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के सामने कमजोर नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से ग्रीनलैंड विवाद में ट्रंप के रुख के खिलाफ यूरोप को मजबूत प्रतिक्रिया देने को कहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका की आंतरिक राजनीति और वैश्विक व्यापार तनाव भी सामने

बता दें कि कैलिफोर्निया के गवर्नर का यह बयान स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के दौरान आया। जहां अमेरिका की आंतरिक राजनीति और वैश्विक व्यापार तनाव भी खुलकर सामने आ गए। न्यूजॉम ने चेतावनी दी कि अगर यूरोपीय नेता ट्रंप के टैरिफ और व्यापार दबाव के खिलाफ दृढ़ न होकर पीछे हटेंगे तो यह उनके पक्ष में नहीं होगा।


ये भी पढ़ें:- US-France: निजी मैसेज लीक, फिर टैरिफ की धमकी भी; क्या बोर्ड ऑफ पीस के नाम पर मैक्रों को ब्लैकमेल कर रहे ट्रंप?

इस दौरान न्यूजॉम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों को लेकर यूरोप की प्रतिक्रिया पर कड़ी नाराजगी भी जताई। उनका कहना था कि ट्रंप ग्रीनलैंड मुद्दे पर यूरोप पर दबाव बना रहे हैं। टैरिफ (आयात शुल्क) की धमकी देकर देशों को झुकाना चाहते हैं। ऐसे में यूरोप को डरकर पीछे नहीं हटना चाहिए

ग्रीनलैंड विवाद इसमें क्यों जुड़ा है?
बता दें कि ग्रीनलैंड डेनमार्क का हिस्सा है, जो कि आर्कटिक क्षेत्र में स्थित है। देखा जाए तो ग्रीनलैंड रणनीतिक और सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है। ऐसे में ट्रंप पहले भी ग्रीनलैंड को लेकर सख्त बयान दे चुके हैं। संकेत भी दे चुके हैं कि अमेरिका वहां अपनी भूमिका बढ़ाना चाहता है। इसी मुद्दे पर ट्रंप ने टैरिफ की धमकी देकर यूरोप पर दबाव बनाया। खासकर उन देशों पर, जो उनके रुख से सहमत नहीं हैं

ये भी पढ़ें:- Donald Trump: ट्रंप के गाजा शांति बोर्ड में शामिल होने से किन देशों ने किया इनकार? भारत को भी मिला न्योता

यूरोपीय संघ की भी चिंता
इसी बीच यूरोपीय संघ की शीर्ष अधिकारी ने भी ट्रंप को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर टैरिफ की धमकी देना चिंताजनक है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या ट्रंप पर भरोसा किया जा सकता है? ऐसे में यूरोपीय संघ का मानना है कि व्यापारिक दबाव का इस्तेमाल राजनीतिक फैसलों के लिए करना गलत है। इससे अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में दरार बढ़ सकती है। 

अपने ही घर में घिर गए ट्रंप?
गौरतलब है कि अमेरिका के भीतर से ही ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठ रहे हैं। कैलिफोर्निया जैसे बड़े राज्य के गवर्नर ने खुलकर विरोध किया। इसको लेकर  यूरोप पर दबाव की राजनीति अब वैश्विक मंच पर विवाद बन चुकी है।  ग्रीनलैंड मुद्दा सिर्फ ज़मीन का नहीं, भू-राजनीति और ताकत की लड़ाई बन गया है।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed