सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK’s Ed Davey slams Trump , accusing him of acting like an international gangster Over Greenland Bullying

ग्रीनलैंड पर अमेरिका की बुरी नजर: ट्रंप की मंशा पर भड़के ब्रिटिश सांसद, क्यों कहा इंटरनेशनल गैंगस्टर?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के आक्रामक रुख से वैश्विक राजनीति गरमा गई है। ब्रिटिश संसद में लिबरल डेमोक्रेट नेता एड डेवी ने राष्ट्रपति ट्रंप को इंटरनेशनल गैंगस्टर बताया। ट्रंप की टैरिफ की धमकियां के चलते नाटो के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। 

UK’s Ed Davey slams Trump , accusing him of acting like an international gangster Over Greenland Bullying
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति और ब्रिटेन के लिबरल डेमोक्रेट नेता एड डेवी - फोटो : ANI/एक्स@EdwardJDavey
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के सख्त और आक्रमक रवैये ने वैश्विक राजनीति में जबरदस्त हलचल मचा दिया है। दुनियाभर में इस बात को लेकर बयानबाजी भी जारी है। यूरोप, ब्रिटेन, डेनमार्क और रूस समेत कई देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे की बात की खूब आलोचना भी कर रहे हैं। ऐसे में अब ब्रिटेन के लिबरल डेमोक्रेट नेता एड डेवी ने ब्रिटिश संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रंप को इंटरनेशनल गैंगस्टर तक बता दिया। 

Trending Videos


बता दें कि ब्रिटिश सांसद डेवी का यह बयान ऐसे समय में आया है। जब ग्रीनलैंड को लेकर जारी विवाद और फिर ट्रंप की ओर से दी जा रही टैरिफ की धमकियों के चलते अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ब्रिटेन के लिबरल डेमोक्रेट नेता एड डेवी ने ट्रंप पर धमकाने के आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

धौंस जमाने वाले नेता की तरह व्यवहार कर रहे ट्रंप- डेवी 
ब्रिटिश संसद में  डेमोक्रेट पार्टी के नेता एड डेवी ने आगे कहा कि ट्रंप एक 'इंटरनेशनल गैंगस्टर' और 'धौंस जमाने वाले नेता' की तरह व्यवहार कर रहे हैं। डेवी का कहना है कि ट्रंप ने कई यूरोपीय देशों, जिनमें ब्रिटेन भी शामिल है, पर नए आयात शुल्क लगाने की धमकी दी है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि इन देशों ने डेनमार्क के उस फैसले का समर्थन किया है, जिसमें उसने ग्रीनलैंड को अमेरिका को सौंपने पर बातचीत से इनकार कर दिया है।


ये भी पढ़ें:- US में ट्रंप के खिलाफ बगावत?: कैलिफोर्निया के गवर्नर की यूरोप को सलाह- टैरिफ पर धमकियों का सख्ती से करें सामना

नाटो और ‘स्पेशल रिलेशनशिप’ पर खतरे की चेतावनी
संसद में बोलते हुए डेवी ने मौजूदा हालात को 'बहुत गंभीर' बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप की विदेश नीति सहयोग की जगह दबाव पर आधारित है, जिससे अमेरिका और ब्रिटेन के बीच पुराना ‘खास रिश्ता’ खतरे में पड़ रहा है। डेवी ने चेतावनी दी कि ट्रंप अपने हितों के लिए सहयोगी देशों की संप्रभुता को भी नजरअंदाज कर सकते हैं और इससे नाटो का भविष्य भी जोखिम में पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- US-Europe Relations: टैरिफ तनाव के बीच दावोस में बोले स्कॉट बेसेंट, यूरोप के साथ अमेरिका के संबंध मजबूत

ब्रिटिश सरकारों पर ‘तुष्टीकरण’ का आरोप

इस दौरान एड डेवी ने मौजूदा लेबर सरकार और पिछली कंजर्वेटिव सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकारें ट्रंप के सामने मजबूती से खड़े होने के बजाय उन्हें खुश करने की कोशिश करती रहीं, जो एक असफल रणनीति साबित हुई। उनके मुताबिक, इस रवैये से ब्रिटेन अमेरिका के दबाव में आ गया है। डेवी ने दावा किया कि पश्चिमी देशों के बीच बढ़ती दूरी का फायदा सिर्फ रूस और चीन को हो रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की नीतियों से पश्चिमी गठबंधन कमजोर हो रहा है।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed