{"_id":"696f660ee68d1372f109e555","slug":"land-sinking-under-gadora-bazaar-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116798-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: गडोरा बाजार के नीचे धंस रही जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: गडोरा बाजार के नीचे धंस रही जमीन
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
भूस्खलन ट्रीटमेंट के लिए डीएम से मिले ग्रामीण
डीएम ने एडीएम को जांच कर शीघ्र निर्माण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। बंड क्षेत्र में गडोरा बाजार के निचले क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर स्थानीय जनता लामबंद हो गई है। लोगों का कहना है कि बरसात में बाजार के नीचे की जमीन धीरे-धीरे धंस रही है। एनएचआईडीसीएल की ओर से यदि शीघ्र इस क्षेत्र का ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो जनता आंदोलन करेगी। लोगों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
नगर पंचायत अध्यक्ष आरती नवानी के नेतृत्व में डीएम से मिले लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से गडोरा बाजार के नीचे भूस्खलन हो रहा है जिससे उनकी कृषि भूमि, फलदार वृक्ष सहित आवासीय भवन खतरे की जद में पहुंच गए हैं। भूस्खलन के उपचार के लिए यहां शीघ्र सुरक्षा दीवार का निर्माण करना जरूरी है। कहा गया कि एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से यहां से गुजर रहे नाले के इर्दगिर्द तो काम किया जा रहा है मगर आवासीय भवनों के ठीक नीचे करीब 300 मीटर हिस्से में काम छोड़ा गया है। यहां भी सुरक्षा दीवार व चैकडेम निर्माण होना चाहिए। डीएम गौरव कुमार ने इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को मामले की जांच कर निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभासद मनोरमा देवी, वन पंचायत सरपंच लोकानंद, नवीन वैष्णव, अरविंद हटवाल, दिनेश चंद्र, हरीश, चंद्रशेखर, सुशील, नितेश वैष्णव, दामोदर, पूजा, मीना, सीमा, मुन्नी और रेखा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
भूस्खलन ट्रीटमेंट के लिए डीएम से मिले ग्रामीण
डीएम ने एडीएम को जांच कर शीघ्र निर्माण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। बंड क्षेत्र में गडोरा बाजार के निचले क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर स्थानीय जनता लामबंद हो गई है। लोगों का कहना है कि बरसात में बाजार के नीचे की जमीन धीरे-धीरे धंस रही है। एनएचआईडीसीएल की ओर से यदि शीघ्र इस क्षेत्र का ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो जनता आंदोलन करेगी। लोगों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
नगर पंचायत अध्यक्ष आरती नवानी के नेतृत्व में डीएम से मिले लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से गडोरा बाजार के नीचे भूस्खलन हो रहा है जिससे उनकी कृषि भूमि, फलदार वृक्ष सहित आवासीय भवन खतरे की जद में पहुंच गए हैं। भूस्खलन के उपचार के लिए यहां शीघ्र सुरक्षा दीवार का निर्माण करना जरूरी है। कहा गया कि एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से यहां से गुजर रहे नाले के इर्दगिर्द तो काम किया जा रहा है मगर आवासीय भवनों के ठीक नीचे करीब 300 मीटर हिस्से में काम छोड़ा गया है। यहां भी सुरक्षा दीवार व चैकडेम निर्माण होना चाहिए। डीएम गौरव कुमार ने इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को मामले की जांच कर निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभासद मनोरमा देवी, वन पंचायत सरपंच लोकानंद, नवीन वैष्णव, अरविंद हटवाल, दिनेश चंद्र, हरीश, चंद्रशेखर, सुशील, नितेश वैष्णव, दामोदर, पूजा, मीना, सीमा, मुन्नी और रेखा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X