सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Today, leave the house only after seeing the weather, clouds can rain heavily

आज मौसम देखकर ही घर से निकलें, जमकर बरस सकते हैं मेघ

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 21 Sep 2021 08:53 PM IST
विज्ञापन
Today, leave the house only after seeing the weather, clouds can rain heavily
मंगलवार को दिल्ली में हुई तेज बारिश के बीच गुजरते वाहन। - अमर उजाला - फोटो : Ashram
नई दिल्ली। यदि आज आप घर से निकल रहे हैं तो जरा संभलकर। क्योंकि, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर कहा है कि यदि पूरा दिन बादल बरसते हैं तो सितंबर की बारिश पिछले 121 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अब तक सितंबर में 404 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले बीते 121 साल में सर्वाधिक 417.3 मिमी बारिश का रिकॉर्ड 1944 में दर्ज है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में मौसमी घटनाओं के दोबारा विकसित होने के कारण 22 सितंबर से बारिश के आसार हैं। 29 सितंबर तक यह सिलसिला जारी रहेगा। बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ तेज बारिश की संभावना है। दिनभर बादलों की गर्जना के साथ बारिश होगी। इस स्थिति में दिल्ली में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बन सकता है। राजधानी में अभी तक पूरे मानसून 1170 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इससे पहले 1964 में 1190.9 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है। विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में भी कमी आएगी और अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कई इलाकों में तेज बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। दोपहर तक सूरज के तेवर कड़े रहे, लेकिन इसके बाद मौसम ने करवट ली और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। सुबह नौ से शाम साढ़े पांच बजे तक 3.6 मिमी बरसात दर्ज की गई। कुछ देर की बारिश से ही प्रमुख मार्गों पर हल्का जलजमाव भी रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 35.6 व न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 55 से 89 फीसदी रहा। दिल्ली के रिज इलाके में सबसे अधिक 17.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
संतोषजनक श्रेणी में रही हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार को भी संतोषजनक श्रेणी में रही। अगले 24 घंटे में बारिश होने की स्थिति में हवा की गुणवत्ता और भी साफ हो सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद का 92, गाजियाबाद 95, ग्रेटर नोएडा का 92, गुरुग्राम का 74 व नोएडा का एक्यूआई 74 रहा। सफर इंडिया के मुताबिक, हवा में पीएम10 का स्तर 80 व पीएम2.5 का स्तर 31 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed