Assam NEET UG 2025: असम नीट यूजी काउसंलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी, आठ नवंबर तक करें रिपोर्ट
Assam NEET UG 2025: डीएमई असम ने असम नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। सीटें आवंटित उम्मीदवारों को 8 नवंबर तक अपने संबंधित कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा।
विस्तार
Assam NEET UG Counselling 2025: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम ने असम नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड-3 का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in पर अपनी आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं ।
8 नवंबर तक करना होगा रिपोर्ट
अधिसूचना के अनुसार, राउंड 3 में सीटें आवंटित उम्मीदवारों को 8 नवंबर तक अपने संबंधित कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा। निर्धारित समय के भीतर या आवश्यक दस्तावेजों के बिना रिपोर्ट करने में विफल रहने वालों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार, जिनकी विकलांगता की स्थिति अभी तक सत्यापित नहीं हुई है, उन्हें 7 नवंबर को सुबह 10 बजे तक प्रिंसिपल-कम-चीफ सुपरिंटेंडेंट, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भांगागढ़, गुवाहाटी के कार्यालय में मूल प्रमाण पत्रों के साथ बेंचमार्क सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।
लगभग 25,000 रुपये शुल्क
प्रवेश के समय, उम्मीदवारों को असम राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों में सीटें सुरक्षित करने के लिए लगभग 25,000 रुपये की काउंसलिंग और प्रवेश शुल्क के साथ सभी मूल दस्तावेज, अनुलग्नक और प्रवेश-संबंधी प्रमाण पत्र लाने की आवश्यकता होती है।
डीएमई ने सभी अभ्यर्थियों को सुचारू प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए रिपोर्टिंग शेड्यूल और निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करने की सलाह दी है।