सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   BSEB D.El.Ed Scrutiny Result 2025 Declared, Download Revised Scorecard Now

BSEB D.El.Ed Scrutiny Result: बिहार डीएलएड प्रथम, द्वितीय वर्ष का पुनरीक्षण परिणाम घोषित; यहां से करें डाउनलोड

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 01 Jan 2026 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार

BSEB D.El.Ed Scrutiny Result OUT: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) परीक्षा वर्ष के लिए पुनरीक्षणोपरांत परिणाम घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तरपुस्तिका पुनरीक्षण के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना संशोधित परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB D.El.Ed Scrutiny Result 2025 Declared, Download Revised Scorecard Now
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Bihar Board D.El.Ed Scrutiny Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) प्रशिक्षण सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष और सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा वर्ष 2025 के पुनरीक्षणोपरांत (After Scrutiny) परीक्षाफल जारी कर दिए हैं।

Trending Videos


समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं के पुनरीक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों का संशोधित परिणाम समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

वेबसाइट से देख सकते हैं संशोधित परिणाम

एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्राचार्या एवं संबंधित परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना After Scrutiny Result देख और डाउनलोड कर सकते हैं।


इस परिणाम में उन परीक्षार्थियों के अंक और ग्रेड अपडेट किए गए हैं, जिन्होंने अपनी उत्तरपुस्तिकाओं के पुनरीक्षण के लिए आवेदन किया था। अब अभ्यर्थी अपने नाम, रोल नंबर या अन्य विवरण दर्ज करके संशोधित अंकपत्र देख सकते हैं। परिणाम में प्रत्येक विषय के प्राप्तांक, कुल अंक और ग्रेड की जानकारी स्पष्ट रूप से दी गई होगी।

अरवल जिले को छोड़कर सभी जिलों के लिए नोटिस

पुनरीक्षण के बाद जिन परीक्षार्थियों के प्राप्तांक या परीक्षाफल में परिवर्तन हुआ है, उनका संशोधित परीक्षाफल भी समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध वेब प्रति के माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

यह सूचना अरवल जिले को छोड़कर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों, संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों और परीक्षार्थियों के लिए जारी की गई है।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • पहले आप आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर “D.El.Ed After Scrutiny Result 2025” या “पुनरीक्षणोपरांत परिणाम” लिंक खोजें।
  • उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने रोल नंबर, सत्र (2024-26 या 2023-25) और अन्य मांगे गए विवरण दर्ज करें।
  • Captcha या सुरक्षा कोड भरना हो तो सही भरें।
  • सबमिट करने के बाद आपका After Scrutiny Result स्क्रीन पर दिखेगा।
  • यहां आप प्रत्येक विषय के अंक, कुल अंक और ग्रेड देख सकते हैं।
  • रिजल्ट देखने के बाद नीचे दिए गए डाउनलोड/प्रिंट विकल्प पर क्लिक करें।
  • PDF फॉर्मेट में अपने रिजल्ट को डाउनलोड और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed