सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   BTEUP Re-Evaluation 2026 Begins for Odd Semester & Back Paper Results, Apply Online till Jan 22

BTEUP: बीटीईयूपी ने खोली री-इवैल्यूएशन विंडो; ऑड सेमेस्टर रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र 22 जनवरी तक करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 19 Jan 2026 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार

BTEUP: बीटीईयूपी ने ऑड सेमेस्टर और स्पेशल बैक पेपर रिजल्ट 2025 के लिए री-इवैल्यूएशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र 22 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रति पेपर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
 

BTEUP Re-Evaluation 2026 Begins for Odd Semester & Back Paper Results, Apply Online till Jan 22
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BTEUP Re-evaluation: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) ने ऑड सेमेस्टर और स्पेशल बैक पेपर परीक्षा परिणाम 2025 के लिए री-इवैल्यूएशन (Re-evaluation) और स्क्रूटनी (Scrutiny) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos


यह सुविधा उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिनके ऑड सेमेस्टर या विशेष बैक पेपर के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं।

आवेदन की तारीखें और जरूरी शेड्यूल

बीटीईयूपी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार- 

 
  • री-इवैल्यूएशन/स्क्रूटनी के लिए आवेदन: 19 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक
  • ऑनलाइन लिंक सक्रिय हुआ: 14 जनवरी 2026
  • री-इवैल्यूएशन शुल्क जमा करने की तिथि: 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक


छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय-सीमा के भीतर आवेदन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

री-इवैल्यूएशन और स्क्रूटनी में क्या अंतर है?

  • री-इवैल्यूएशन (Re-evaluation): इसमें उत्तरपुस्तिका की दोबारा पूरी जांच की जाती है। यदि किसी प्रश्न में अंक जोड़ने में गलती पाई जाती है या मूल्यांकन में सुधार की जरूरत होती है, तो अंक संशोधित किए जा सकते हैं।
  • स्क्रूटनी (Scrutiny): इसमें केवल यह देखा जाता है कि कोई उत्तर बिना जांच के तो नहीं रह गया है या अंकों की गणना में कोई त्रुटि तो नहीं हुई है।

री-इवैल्यूएशन शुल्क और भुगतान प्रक्रिया

री-इवैल्यूएशन के लिए छात्रों को 500 रुपये प्रति विषय (पेपर) शुल्क देना होगा। यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल है। शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, एसबीआई ब्रांच आदि के माध्यम किया जा सकता है।

BTEUP Re-Evaluation 2026: ऐसे करें आवेदन

छात्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन का लिंक bteup.ac.in वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में उपलब्ध है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Result Section पर क्लिक करें।
  • Scrutiny / Re-evaluation Apply लिंक पर जाएं।
  • आवश्यक विवरण भरें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करें और भुगतान रसीद डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed