सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICAI Reschedules CA Intermediate Jan 2026 Group II Paper 5 Exam to January 31, Check Details

ICAI: 19 जनवरी की सीए इंटर परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब इस दिन होगी; नोट करें नया शेड्यूल

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 19 Jan 2026 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार

ICAI: आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-II के पेपर-5 (ऑडिटिंग एंड एथिक्स) की परीक्षा की नई तारीख घोषित की है। 19 जनवरी 2026 को स्थगित यह परीक्षा अब 31 जनवरी 2026 को होगी। एडमिट कार्ड पर ताजा जानकारी नीचे जानें...
 

ICAI Reschedules CA Intermediate Jan 2026 Group II Paper 5 Exam to January 31, Check Details
ICAI - फोटो : Amar ujala graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICAI CA Exam: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की जनवरी 2026 इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक अहम निर्णय लिया है। संस्थान ने यह स्पष्ट किया है कि 19 जनवरी 2026 को स्थगित की गई इंटरमीडिएट ग्रुप-II की पेपर-5 (ऑडिटिंग एंड एथिक्स) की परीक्षा अब नई तारीख पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारत सहित विदेशों में स्थित सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी।

Trending Videos


इस आधिकारिक घोषणा के बाद उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है, जो पहले परीक्षा के अचानक स्थगित होने से असमंजस में थे और आगे की योजना को लेकर चिंतित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

कब होगी अब स्थगित परीक्षा?

आईसीएआई ने इस पेपर के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके अनुसार पहले यह परीक्षा 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को होनी थी। अब यह परीक्षा 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय पहले की तरह ही दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (IST) रहेगा।

छात्रों को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी उम्मीदवार उसी केंद्र पर परीक्षा देंगे, जो उन्हें उनके एडमिट कार्ड में पहले से आवंटित किया गया था।

फाउंडेशन परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर

इंटरमीडिएट स्तर की एक परीक्षा के स्थगन का सीए फाउंडेशन जनवरी 2026 की परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। फाउंडेशन के शेष सभी पेपर अपने पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं की तिथियां इस प्रकार हैं:

  • 20 जनवरी 2026
  • 22 जनवरी 2026
  • 24 जनवरी 2026

एडमिट कार्ड को लेकर क्या निर्देश हैं?

संस्थान ने साफ कर दिया है कि बदली हुई तारीख के लिए कोई नया एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को 31 जनवरी 2026 को होने वाली परीक्षा के लिए पहले से जारी एडमिट कार्ड ही साथ लेकर आना होगा, वही मान्य होगा।

इसके अतिरिक्त, आईसीएआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि उस दिन केंद्र या किसी राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी। परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराई जाएगी।

छात्रों के लिए जरूरी सुझाव

आईसीएआई ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के लिए मिले अतिरिक्त समय का सही ढंग से उपयोग करें और अपनी तैयारी को और मजबूत बनाएं। साथ ही, किसी भी तरह की अफवाहों या असत्य जानकारी से दूर रहें। परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट या सूचना के लिए केवल आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर ही भरोसा करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed