सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   JAC 10th, 12th Admit Card 2026 Released at jacexamportal.in, Exams Begin from February 3

JAC Admit Card 2026: झारखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का प्रवेश पत्र, तीन फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 19 Jan 2026 11:12 AM IST
विज्ञापन
सार

JAC Exams 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा।
 

JAC 10th, 12th Admit Card 2026 Released at jacexamportal.in, Exams Begin from February 3
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JAC 10th, 12th Admit Card 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपना एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड स्कूल लॉगिन के जरिए आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Trending Videos


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को अपने स्कूल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड पर स्कूल की मुहर और प्रिंसिपल के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे, तभी यह वैध माना जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

कब होगी झारखंड में बोर्ड परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

 
  • कक्षा 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षाएं 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी।
  • कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी, जो दोपहर की पाली में संपन्न कराई जाएंगी।


दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर) में और एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। वहीं, प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षा 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 के बीच होंगी।

एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी

एडमिट कार्ड में छात्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज हैं, जिनमें छात्र का नाम, रोल नंबर, फोटो, अभिभावक का नाम, परीक्षा तिथि, विषयवार शेड्यूल, परीक्षा केंद्र का नाम व पता और परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश शामिल हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सभी विवरणों को ध्यान से जांच लें।

परीक्षा के दिन इन नियमों का रखें ध्यान

  • छात्रों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।
  • प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में केवल नीली या काली स्याही के पेन की अनुमति होगी।
  • परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी छात्र को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
  • एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

गलती मिलने पर क्या करें

यदि किसी छात्र के एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर, विषय या परीक्षा केंद्र से जुड़ी कोई त्रुटि हो, तो तुरंत अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करें, ताकि समय रहते सुधार कराया जा सके।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड संभालकर रखें और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed