{"_id":"696cbceb3da39bb4530e0df0","slug":"cbse-2026-admit-card-out-private-students-can-download-admit-card-online-2026-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CBSE: सीबीएसई 10वीं-12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी, डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CBSE: सीबीएसई 10वीं-12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी, डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sun, 18 Jan 2026 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
CBSE Admit Card 2026 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं और लिंक भी एक्टिव हो चुका है। अब छात्र नीचे दी वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
विज्ञापन
विस्तार
CBSE Admit Card 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की 2026 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र अब cbse.gov.in या cbseit.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं, जो परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।
Trending Videos
एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार परीक्षा तिथियां, विषय का नाम और परीक्षा केंद्र का पता जैसी जरूरी जानकारी दी गई होगी।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लाना अनिवार्य है। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या किसी भी तरह का गैर-जरूरी सामान ले जाना सख्त रूप से प्रतिबंधित है।
CBSE Exam 2026: जरूरी गाइडलाइन
- परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रिंटेड एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी) लाना जरूरी है।
- छात्रों को कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना चाहिए।
- एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र का पता ध्यान से देखें।
- परीक्षा के दौरान चुपचाप रहें और अनुशासन बनाए रखें।
- मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कोई गैर-जरूरी सामान ले जाना मना है।
- परीक्षा केंद्र में सिर्फ पानी की बोतल ले जा सकते हैं; खाने-पीने की चीजें लेकर न जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "परीक्षा संगम" टैब पर क्लिक करें और "जारी रखें" बटन दबाएं।
- "परीक्षा गतिविधियां" टैब के अंतर्गत "कम्पार्टमेंट LOC/एडमिट कार्ड/अटेंशन शीट" विकल्प चुनें।
- सही लॉगिन क्रेडेंशियल (यूजर आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड 2026 दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।