सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UP NEET PG Counselling 2025 Resumes from January 23, Round 3 Seat Allotment on Feb 9

UP NEET PG 2025: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, 23 जनवरी से दोबारा होगी एडमिशन प्रक्रिया

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 17 Jan 2026 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार

UP NEET PG Counselling 2025: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 23 जनवरी से दोबारा शुरू होगी। एआईक्यू काउंसलिंग में देरी के कारण प्रक्रिया रुकी थी। राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 9 फरवरी को आएगा। पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन नहीं करना होगा।
 

UP NEET PG Counselling 2025 Resumes from January 23, Round 3 Seat Allotment on Feb 9
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP NEET PG Counselling 2025: उत्तर प्रदेश में नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DGME), उत्तर प्रदेश ने घोषणा की है कि यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 23 जनवरी 2026 से दोबारा शुरू की जाएगी। इससे पहले ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग में देरी के कारण राज्य की एडमिशन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।

Trending Videos


दरअसल, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने लंबे इंतजार के बाद एआईक्यू और राज्य स्तरीय काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। एमसीसी की ओर से बताया गया कि प्रक्रिया के दौरान नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी और सीटों की संख्या बढ़ाए जाने के कारण नीट पीजी काउंसलिंग में देरी हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

NEET PG Cut-Off: कटऑफ घटने से बढ़ा विवाद

इसी बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी 2025 की कटऑफ में बड़ी कटौती को मंजूरी दी है।

  • सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ घटाकर 7वां पर्सेंटाइल कर दिया गया है।
  • एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए कटऑफ को 0 पर्सेंटाइल तक कम कर दिया गया है।


कटऑफ में इस भारी कमी को लेकर अभ्यर्थियों और विशेषज्ञों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने इसे “मेरिट की हत्या” करार दिया है। इस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) भी दायर की गई है, जिसमें क्वालिफाइंग मार्क्स को शून्य तक घटाने पर सवाल उठाए गए हैं।

पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को राहत

राज्य चिकित्सा काउंसलिंग समिति ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, सीट अलॉटमेंट केवल उन्हीं उम्मीदवारों को किया जाएगा जो तय पात्रता मानदंडों को पूरा करेंगे। काउंसलिंग के जरिए राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा।

राउंड 3 काउंसलिंग का शेड्यूल

यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग से जुड़ी अहम तारीखें इस प्रकार हैं-

 
प्रक्रिया तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 जनवरी से 1 फरवरी
रजिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी मनी जमा 23 जनवरी से 1 फरवरी
मेरिट लिस्ट जारी 2 फरवरी
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 3 फरवरी से 7 फरवरी
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 9 फरवरी
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड व एडमिशन 9 फरवरी से 13 फरवरी


सीट अलॉटमेंट का परिणाम 9 फरवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग से जुड़ी सभी गतिविधियों को समय पर पूरा करें और किसी भी नए अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed