सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   AIIMS INI SS January 2026 Round 1 Seat Allotment Result to Be Released Today; Link here to download

AIIMS INI SS January 2026: एम्स आईएनआई एसएस जनवरी सत्र के पहले राउंड का सीट आवंटन आज, ऐसे कर सकेंगे चेक

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 29 Dec 2025 10:53 AM IST
सार

एम्स आज आईएनआई एसएस जनवरी 2026 राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। उम्मीदवार 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक सीट स्वीकार कर कॉलेज में रिपोर्ट कर सकेंगे। सीट आवंटन जांचने का तरीका नीचे बताया गया है।
 

विज्ञापन
AIIMS INI SS January 2026 Round 1 Seat Allotment Result to Be Released Today; Link here to download
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

AIIMS INI SS January 2026 Round 1 Seat Allotment: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) आज, 29 दिसंबर को आईएनआई एसएस जनवरी 2026 सत्र के राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है, वे अपना परिणाम एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

Trending Videos


सीट अलॉटमेंट का लिंक उम्मीदवारों के "My Page" सेक्शन में उपलब्ध होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को उन्हीं लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा, जिनसे उन्होंने आईएनआई एसएस जनवरी 2026 सत्र के लिए आवेदन और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

30 दिसंबर से कॉलेज रिपोर्टिंग शुरू

एम्स द्वारा जारी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड-1 में सीट पाने वाले उम्मीदवार 30 दिसंबर सुबह 11 बजे से 6 जनवरी शाम 6 बजे तक अपनी सीट स्वीकार कर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को अलॉट किए गए संस्थान में रिपोर्ट कर आवश्यक दस्तावेज और सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा, तभी एडमिशन कन्फर्म माना जाएगा।

सीट अलॉटमेंट के बाद क्या करना होगा?

एम्स आईएनआई एसएस काउंसलिंग में उम्मीदवारों को उनकी मेरिट, रैंक और विकल्पों के आधार पर संस्थान अलॉट किए जाते हैं। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का रोल नंबर, ओवरऑल रैंक, आईएनआई एसएस स्कोर, विषय, अलॉट किया गया संस्थान और श्रेणी शामिल होती है। सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन कर दो विकल्पों में से एक चुनना होगा-

  • विकल्प 1: सीट स्वीकार करना और आगे की काउंसलिंग में भाग न लेना
  • विकल्प 2: सीट स्वीकार कर आगे के राउंड में काउंसलिंग में भाग लेना


यदि किसी सब-ग्रुप जैसे जनरल, स्पॉन्सर्ड या विदेशी नागरिक कोटे की सीटें खाली रहती हैं, तो उन्हें अगले राउंड में आगे बढ़ाया जाएगा।

किन संस्थानों में मिलेगा दाखिला

आईएनआई एसएस काउंसलिंग के जरिए डीएम और एमसीएच कोर्स में दाखिला दिया जाता है। यह प्रक्रिया AIIMS, PGIMER चंडीगढ़, SCTIMST तिरुवनंतपुरम, NIMHANS बेंगलुरु और JIPMER पुडुचेरी जैसे प्रमुख संस्थानों के लिए आयोजित की जाती है।

एम्स ने आईएनआई एसएस परीक्षा 2026 का आयोजन 22 नवंबर को किया था, जिसमें 3,304 उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित हुए थे। काउंसलिंग के राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा, जबकि कॉलेज रिपोर्टिंग 21 से 28 जनवरी के बीच होगी।

AIIMS INI SS January 2026 Seat Allotment Result: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

एम्स आईएनआई एसएस जनवरी 2026 सत्र के लिए पहले राउंड का सीट आवंटन का परिणाम आज ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आवंटन पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • अकादमिक पाठ्यक्रमों पर क्लिक करें।
  • सुपर स्पेशियलिटी पर क्लिक करें।
  • पहले दौर के सीट आवंटन परिणाम पर क्लिक करें।
  • आगे के संदर्भ के लिए आवंटन पीडीएफ डाउनलोड करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed