{"_id":"6952721dc08274d9510ac1d3","slug":"gst-evasion-on-sale-of-agricultural-equipment-etah-news-c-163-1-eta1003-144083-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कृषि यंत्रों की बिक्री पर जीएसटी की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कृषि यंत्रों की बिक्री पर जीएसटी की चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 29 Dec 2025 05:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मिरहची। कस्बे में नए-पुराने कृषि यंत्रों को खरीदने और बेचने का व्यापार काफी तेजी पर चल रहा है। बिना किसी पंजीकरण के कृषि यंत्र की बिक्री की जा रही है। इस मामले से जीएसटी विभाग बेखबर है।
कस्बे से गुजरे हाईवे पर क्रमबद्ध अनेक दुकानें हैं जिनके बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं। इन पर कृषि यंत्रों की खरीद-फरोख्त के बारे में लिखा है। इन दुकानों पर जीएसटी का नंबर अंकित नहीं है। व्यापारियों की दुकानों के साथ ही गोदाम हैं जिनमें बड़ी संख्या में कृषि यंत्रों का भंडार है।
जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर राकेश राय ने बताया कि 40 लाख रुपये टर्नओवर तक की कृषि यंत्रों की खरीद-फरोख्त बिना कर की जा सकती है इससे अधिक होने पर टैक्स चोरी का मामला बनता है। छापेमार कार्रवाई कर जीएसटी चोरी करने वालों पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
कस्बे से गुजरे हाईवे पर क्रमबद्ध अनेक दुकानें हैं जिनके बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं। इन पर कृषि यंत्रों की खरीद-फरोख्त के बारे में लिखा है। इन दुकानों पर जीएसटी का नंबर अंकित नहीं है। व्यापारियों की दुकानों के साथ ही गोदाम हैं जिनमें बड़ी संख्या में कृषि यंत्रों का भंडार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर राकेश राय ने बताया कि 40 लाख रुपये टर्नओवर तक की कृषि यंत्रों की खरीद-फरोख्त बिना कर की जा सकती है इससे अधिक होने पर टैक्स चोरी का मामला बनता है। छापेमार कार्रवाई कर जीएसटी चोरी करने वालों पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। संवाद
