{"_id":"695273962422c44d1200e4dd","slug":"municipalitys-eviction-notice-creates-panic-among-shopkeepers-etah-news-c-163-1-eta1003-144093-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पालिका के बेदखली के नोटिस से दुकानदारों में खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पालिका के बेदखली के नोटिस से दुकानदारों में खलबली
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 29 Dec 2025 05:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलेसर। तहसील रोड पर कई दशक से काबिज दुकानदारों पर जुर्माना कार्रवाई करते हुए नगर पालिका प्रशासन ने दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया है। तीन दिन में दुकान खाली करने का नोटिस मिलने पर खलबली मच गई है। संबंधित दुकानदारों ने सोमवार को एसडीएम भावना विमल के नाम नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दुकानदारों ने बताया कि तहसील रोड पर नगर पालिका की 28 दुकानें हैं जिनमें वह लोग कई दशक से काबिज हैं। पालिका दुकानों से बेदखल कर उनकी रोजी-रोटी छीनना चाहती है। नोटिस मिलने के बाद विभिन्न किसान यूनियन दुकानदारों के साथ खड़ी हैं। किसान नेताओं ने दुकानदारों पर कार्रवाई होने पर आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
एसडीएम भावना विमल ने बताया कि तहसील रोड पर नगर पालिका की 28 दुकानों में दुकानदार अवैध रूप से काबिज हैं जिनका मामला एसडीएम न्यायिक के कोर्ट में विचाराधीन था। न्यायालय के आदेश पर दुकानदारों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है। जुर्माना न देने पर दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई है। इस मामले में उनके स्तर से दुकानदारों की कोई मदद नहीं की जा सकती है।
Trending Videos
ज्ञापन में दुकानदारों ने बताया कि तहसील रोड पर नगर पालिका की 28 दुकानें हैं जिनमें वह लोग कई दशक से काबिज हैं। पालिका दुकानों से बेदखल कर उनकी रोजी-रोटी छीनना चाहती है। नोटिस मिलने के बाद विभिन्न किसान यूनियन दुकानदारों के साथ खड़ी हैं। किसान नेताओं ने दुकानदारों पर कार्रवाई होने पर आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम भावना विमल ने बताया कि तहसील रोड पर नगर पालिका की 28 दुकानों में दुकानदार अवैध रूप से काबिज हैं जिनका मामला एसडीएम न्यायिक के कोर्ट में विचाराधीन था। न्यायालय के आदेश पर दुकानदारों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है। जुर्माना न देने पर दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई है। इस मामले में उनके स्तर से दुकानदारों की कोई मदद नहीं की जा सकती है।
