{"_id":"6965df539f3c77c5910c4f00","slug":"du-s-miranda-house-picks-student-ambassadors-against-drugs-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"DU: मिरांडा हाउस ने नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के लिए चुने छात्र एंबेसडर, युवाओं में जागरूकता पर जोर","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
DU: मिरांडा हाउस ने नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के लिए चुने छात्र एंबेसडर, युवाओं में जागरूकता पर जोर
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
DU Miranda House: दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस ने नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से छात्रों को ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है। इस पहल के तहत युवाओं को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
Miranda House
- फोटो : https://www.facebook.com/mirandahousegirls/
विज्ञापन
विस्तार
DU: दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर परिसर में नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कॉलेज प्रशासन ने इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए छात्र ब्रांड एंबेसडर का चयन किया, जो छात्रों के बीच नशामुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाएंगे।
Trending Videos
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस ने सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हुए परिसर में नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता अभियान का नेतृत्व करने के लिए छात्र ब्रांड एंबेसडर का चयन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें कहा गया है कि प्रत्येक एंबेसडर कम से कम 20 छात्रों तक पहुंचेगा और परिसर के भीतर, साथ ही आस-पड़ोस में जागरूकता अभियान चलाएगा, जिसका उद्देश्य संदेश को कॉलेज के द्वारों से परे ले जाना है।