ब्लड शुगर हाई रहने या डायबिटीज की समस्या दुनियाभर में तेजी से बढ़ती जा रही है। कुछ दशकों पहले तक ये बीमारी ज्यादातर उम्रदराज लोगों में होती थी, हालांकि अब कम उम्र वाले यहां तक कि बच्चे भी इसका शिकार होते जा रहे हैं। जिन लोगों को डायबिटीज है उनमें शरीर के कई अंगों जैसे किडनी-लिवर, आंखों और तंत्रिकाओं के भी क्षति होने का खतरा बढ़ जाता है।
Diabetes: डायबिटीज में बार-बार पेशाब क्यों आता है? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह
- शरीर अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिसके लिए ज्यादा मात्रा में पेशाब बनता है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों को दिन और रात दोनों समय बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है।
पहले डायबिटीज के लक्षणों को जान लीजिए?
जिन लोगों का शुगर लेवल, विशेषकर HBA1C लेवल अक्सर बढ़ा रहता है, उन्हें अलर्ट हो जाना चाहिए। इसके अलावा बार-बार प्यास लगना, अक्सर थकान रहना, वजन कम या ज्यादा होना और बार-बार पेशाब आना संकेत हो सकता है कि आप डायबिटीज का शिकार हो गए हैं।
इसके अलावा यदि आपके परिवार में किसी करीबी रिश्तेदार जैसे माता-पिता या भाई-बहन को डायबिटीज है तो पहले से ही सावधान हो जाइए और डॉक्टर की सलाह ले लें ताकि आप अपने जोखिमों को कम कर सकें।
डायबिटीज के मरीजों को बार-बार पेशाब आता रहता है, आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं?
- डायबिटीज की स्थिति में जब खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है, तो ये किडनी की क्षमता प्रभावित करने लगती है।
- शरीर अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिसके लिए ज्यादा मात्रा में पेशाब बनता है।
- यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों को दिन और रात दोनों समय बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है।
इन कारणों को भी जानिए
- डायबिटीज के मरीजों को बार-बार पेशाब आने की वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इस कमी को पूरा करने के लिए दिमाग ज्यादा प्यास का संकेत देता है। ज्यादा पानी पीने से फिर पेशाब बढ़ता है।
- ब्लड शुगर कंट्रोल में न रहने पर किडनी लगातार काम करती रहती है। इसी वजह से रात के समय भी पेशाब बनने की प्रक्रिया तेज रहती है, जिससे नींद में बार-बार खलल पड़ता है।
डायबिटीज की जांच जरूरी
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, डायबिटीज की बीमारी शरीर में चुपके से बढ़ती जाती है, शुरुआत में इसको पहचान पाना भी कठिन होता है। अगर समय रहते कुछ जांच करा लिए जाएं तो इससे बहुत आसानी से स्पष्ट हो सकता है कि आपको डायबिटीज है या नहीं? या फिर इसका खतरा तो नहीं है?
फास्टिंग ब्लड शुगर टेस्ट, पोस्ट प्रांडियल ब्लड शुगर टेस्ट और HbA1c टेस्ट से शरीर में शुगर की स्थिति का सही आकलन होता है। इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें
----------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।