{"_id":"59801ba94f1c1b1f0d8b459e","slug":"hp-tet-exam-2017-will-be-held-on-september-online-application-starts-today","type":"story","status":"publish","title_hn":"HP TET EXAM 2017 : इस दिन होगी परीक्षा, आज से भरें ऑनलाइन एप्लिकेशन","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
HP TET EXAM 2017 : इस दिन होगी परीक्षा, आज से भरें ऑनलाइन एप्लिकेशन
amarujala.com- presented by- पूर्णिमा आचार्य
Updated Tue, 01 Aug 2017 02:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET) 2017 परीक्षा की तारीख तय हो गई है। खबर है कि 03, 09 और 10 सितंबर को HP TET EXAM का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) आयोजित करेगी। इस परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
परीक्षा से जुड़ी अहम बातें :
ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत- 01 अगस्त 2017
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 20 अगस्त 2017
HP TET EXAM 2017- 03, 09 और 10 सितंबर 2017