सिर्फ 3 महीने में बढ़ाएं अपनी मासिक इनकम, नौकरी के साथ 1 घंटा एक्स्ट्रा काम कर 20 हजार महीना कमाएं
यहां जानें कैसे बढ़ेगी आपकी मासिक इनकम


विस्तार
चाहे आप नौकरी पेशा हैं या रोजगार खोज रहे हैं। सिर्फ 3 महीने में आपकी आमदनी बढ़ाने का अचूक उपाय हम लेकर आए हैं। क्योंकि आज बढ़ती महंगाई और बदलते रहन-सहन के कारण कोई भी अपनी सैलरी के द्वारा आसानी से खर्चे नहीं चला पा रहा है। महीने के अतिरिक्त खर्चों के लिए लोग क्रेडिट कार्ड का सहारा ले रहे हैं। ऐसे लोग जो किसी न किसी रोजगार में हैं और अपनी इनकम बढ़ाने की सोच रहे हैं या लंबे समय से किसी जॉब में फंसे हैं और नौकरी चेंज करना चाहते हैं।
तथा वे युवा जो Btech, MBA, BCom, B.Sc.या BA के बाद रोजगार की तलाश में हैं लेकिन बेहतर पैकेज पर नौकरी नहीं मिल पा रही। क्योंकि शायद वे नहीं जानते कि डिजिटल मार्केटिंग की हाई पैकेज नौकरियों के लिए किसी टेक्निकल बैकग्राउंड का होने की जरूरत नहीं। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास/ग्रेजुएट युवा इस क्षेत्र में डिजिटल स्किल सीखने के बाद काम शुरू कर सकते हैं।
ऐसे सभी लोगों के लिए डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म SAFALTA खास ट्रेनिंग प्रोग्राम Advanced Certification In Digital Marketing और Advanced Certification In Graphic Design लेकर आया है। जिसमें दी गई ट्रेनिंग से आप हर रोज नौकरी के बाद 1 घंटा काम करके अपनी आमदनी में 15-20 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रेनिंग से सीखी स्किल के जरिये आप अपना कॅरिअर स्विच कर बड़ा पैकेज हासिल कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की है दिए गए Digital Marketing और Graphic Design लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और कुछ ही हफ्तों में अपने मासिक इनकम को बढ़ाएं।
ये भी सीखें
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
जो काम बढ़ाएंगे आपकी मासिक इनकम
काम | अतिरिक्त कमाई प्रतिमाह |
ब्लॉगिंग | 15 से 30 हजार |
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) | 15 से 25 हजार |
पे पर क्लिक (PPC) | 15 से 25 हजार |
ईमेल मार्केटिंग | 15 से 20 हजार |
सोशल मीडिया मार्केटिंग | 15 से 35 हजार |
वेबसाइट डिजाइन | 15 से 35 हजार |
डेटा एनालिस्ट | 15 से 25 हजार |
कॉपी राइटिंग | 15 से 20 हजार |
यहां मिलेंगे काम के मौके
- Fiverr
- Upwork Inc
- FlexJobs Corporation
- Freelancer
डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम से इन्होंने बदली किस्मत
- हल्दानी के मनोज बोरा सफलता से डिजिटल मार्केटिंग स्किल सीखकर फ्रीलांसिंग कर आमदनी कर रहे हैं।
- प्रयागराज के सचिन सिंह पहले कंटेंट एडिटिंग का काम करते थे, सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद अब ब्लिस मॉरकाम में डिजिटल मार्केटर हैं।
- इंदौर की महिमा जैन ने सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिये अपना करियर स्विच किया। ए2ए ऑप्टिमा में सोशल मीडिया मैनेजर बनीं।
- लखनऊ के प्रत्यूष ने सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिये योर डिजिटल स्टोरी टेक्नोलॉजी प्रालि. में जॉब हासिल की।
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
-
प्लेसमेंट असिस्टेंस
-
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
-
20 टूल्स ऑफ लर्निंग
-
8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज
-
120 घंटे लाइव क्लासेज
-
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
-
कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
-
इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
कलात्मक हैं तो ग्राफिक डिजाइन सीखें
डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखकर एक नौकरी के साथ - साथ दूसरे ब्रांड्स के लिए डिजाइन तैयार कर हर महीने हजारों रुपये अतिरिक्त कमा सकते हैं। अभी दिए गए Graphic Design लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर शुरू करने की ओर कदम बढ़ाएं।
एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की खूबी
-
जॉब असिस्टेंस
-
34 मॉड्यूल्स
-
8 टूल्स
-
30 असाइनमेंट्स
-
सॉफ्ट स्किल्स सेशन्स
-
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
-
इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
-
इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
अमर उजाला पाठकों के लिए जन्माष्टमी ऑफर
- एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की फीस 24,999 है आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट दी जाएगी।
- एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम की फीस 19,999 है आज दाखिले लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट दी जाएगी।
- इन दोनों कोर्सेज की फीस युवा जीरो प्रतिशत मासिक ब्याज की आसान किश्तों में भी अदा कर सकते हैं।
- एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 8882-76-5825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
इन शहरों के युवा दाखिले के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें
-
रायबरेली 9415171179
-
हल्द्वानी 7895701331
-
वाराणसी 7905375651
-
पंजाब 9814817104
-
हिमाचल प्रदेश 9317000345
-
गाजियाबाद-हापुड़ 9319223347
-
आगरा 7037008730
-
कानपुर 7753800444