PM-YUVA 3.0 Result: पीएम-युवा योजना फेज-3 के नतीजे घोषित, 43 युवा लेखक चयनित; 50 हजार रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति
PM-YUVA 3.0 Result OUT: शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना के तृतीय चरण का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस चरण में देशभर से 30 वर्ष से कम आयु के 43 युवा लेखकों का चयन किया गया है।
विस्तार
PM-YUVA 3.0 Result: शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट (NBT-India) ने प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना (PM-YUVA) के तीसरे चरण का परिणाम जारी कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों की सूची एनबीटी-इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस योजना का मकसद नए और प्रतिभाशाली युवा लेखकों को पहचान देना, उन्हें लेखन का प्रशिक्षण, संपादकीय सहयोग और पुस्तक प्रकाशन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
देशभर से 43 युवा लेखक चयनित
प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना (PM-YUVA) के तीसरे चरण के तहत इस बार देशभर से 30 वर्ष से कम आयु के 43 युवा लेखकों का चयन किया गया है। इन लेखकों का चयन 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में प्रस्तुत किए गए उनके पुस्तक प्रस्तावों के आधार पर किया गया है। चयनित लेखकों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत समेत कई भाषाओं के लेखक शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें 19 महिलाएं और 24 पुरुष लेखक हैं।
50 हजार रुपये प्रति माह मिलेगी छात्रवृत्ति
चयनित लेखकों के पुस्तक प्रस्तावों को प्रसिद्ध विद्वानों के छह महीने के मार्गदर्शन में पुस्तक का रूप दिया जाएगा। इस दौरान लेखकों को लेखन तकनीक, शोध और संपादन से जुड़ी विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हर चयनित लेखक को 50 हजार रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा, जब उनकी पुस्तक प्रकाशित होगी, तो उन्हें उस पर आजीवन 10 प्रतिशत रॉयल्टी भी दी जाएगी।
राष्ट्रीय शिविर और पुस्तक प्रकाशन की तैयारी
पीएम-युवा तृतीय चरण के तहत चयनित लेखकों के लिए 10 से 18 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के दौरान एक राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में लेखकों को आपस में सीखने और संवाद का मौका मिलेगा। योजना के तहत तैयार की गई पुस्तकों का पहला खंड अगले वर्ष प्रकाशित किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारत में युवा लेखकों की एक नई पीढ़ी को तैयार करना और भारतीय साहित्य को देश-विदेश में मजबूत पहचान दिलाना है।