सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   BSEB Sakshamta Exam 2025 Notification Released, Online Applications Begin Today

BSEB: बीएसईबी पांचवीं सक्षमता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन; फोटो अपलोड में न करें ये गलती

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 31 Dec 2025 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार

BSEB Fifth Sakshamta Exam Notification 2025: बिहार सक्षमता परीक्षा, पंचम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू होगी, जिसे इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक पूरा कर सकेंगे। 

BSEB Sakshamta Exam 2025 Notification Released, Online Applications Begin Today
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, BSEB - फोटो : Amar Ujala (Self)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BSEB Sakshamta Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा, पंचम के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें शामिल होने के इच्छुक शिक्षक अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2025 की दोपहर से 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Trending Videos


जारी सूचना के अनुसार, सक्षमता परीक्षा, पंचम में शिवशिक्षक अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। परीक्षा के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को समान रूप से 1100 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

आवेदन के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को रंगीन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। फोटो का स्कैन किया हुआ साइज 20 KB से 100 KB के बीच होना चाहिए और उसका आकार 3.5 सेमी × 4.5 सेमी होना जरूरी है। वहीं, हस्ताक्षर का स्कैन साइज 10 KB से 50 KB के बीच होना चाहिए।

ध्यान रखें कि फोटो हाल ही में खींची गई (Recent) हो और उसका बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग का हो। फोटो कैमरे की ओर सीधे देखते हुए ली गई हो, जिसमें अभ्यर्थी का चेहरा और आंखें साफ-साफ दिखें। फोटो खिंचवाते समय टोपी, सिर पर कपड़ा या काला चश्मा पहनना मान्य नहीं होगा।

जरूरी दस्तावेज

आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित (Self Attested) स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:

  • मैट्रिक (10वीं) का प्रमाण पत्र और अंकपत्र
  • इंटरमीडिएट (12वीं) का प्रमाण पत्र और अंकपत्र
  • स्नातक (Graduation) का प्रमाण पत्र और अंकपत्र
  • स्नातकोत्तर (Post Graduation) का प्रमाण पत्र और अंकपत्र
  • बी.एड./डी.एल.एड./बी.लिब. या अन्य शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र और अंकपत्र
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • TET/CTET/STET/सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
  • नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र
  • दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र

परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी अंक

सक्षमता परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग उत्तीर्णांक तय किए गए हैं।

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए न्यूनतम 36.5 प्रतिशत और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 34 प्रतिशत अंक निर्धारित हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 32 प्रतिशत रखा गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed