CSIR UGC NET Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी जारी; एक जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
CSIR UGC NET December Answer Key: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। असंतुष्ट उम्मीदवार 1 जनवरी तक उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।
विस्तार
CSIR UGC NET Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी दिसंबर 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की और अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि यह आंसर-की अस्थायी (Provisional) है। उम्मीदवारों को इसमें दिए गए उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया गया है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 18 दिसंबर, 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई-
- पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
इस परीक्षा में कुल 2,12,552 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। एनटीए ने आंसर-की के साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है।
CSIR UGC NET Answer Key Objection: 1 जनवरी तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराएं
उम्मीदवार यदि किसी उत्तर से असहमत हैं, तो वे 1 जनवरी 2026 रात 11 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) शुल्क देना होगा। एनटीए द्वारा प्राप्त सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।
CSIR UGC NET 2025 Marking Scheme: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर की मार्किंग स्कीम
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में अलग-अलग भागों के लिए अलग अंक व्यवस्था लागू है। उम्मीदवार अंकन योजना के आधार पर अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं:
Part A:
- सही उत्तर पर 2 अंक
- 25% नेगेटिव मार्किंग
Part B:
- प्रति प्रश्न 3 से 3.5 अंक
- 25% नेगेटिव मार्किंग
Part C:
- प्रति प्रश्न 4 से 5 अंक
- कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं
आधिकारिक नोटिस देखें...
CSIR UGC NET Answer Key Download: आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
- “Display of Provisional Answer Keys and Question Papers with recorded Responses…” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।