सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   GUJCET 2026 registration deadline extended till January 6, exam scheduled on March 29

GUJCET 2026: गुजरात सीईटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब छह जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 30 Dec 2025 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार

GUJCET 2026: जीएसईबी ने गुजरात सीईटी 2026 के लिए आवेदन करने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 6 जनवरी, 2026 तक पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा 29 मार्च 2026 को होगी। 
 

GUJCET 2026 registration deadline extended till January 6, exam scheduled on March 29
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

GUJCET 2026 Registration: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB), गांधीनगर ने गुजरात संयुक्त प्रवेश परीक्षा (GUJCET 2026) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड के अनुसार, अब उम्मीदवार 6 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा राज्य में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

Trending Videos


बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुजरात सीईटी 2026 परीक्षा 29 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि आखिरी दिनों में वेबसाइट पर अधिक लोड के कारण समस्या आ सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

GUJCET 2026 Eligibility: पात्रता शर्तें

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना और गुजरात का डोमिसाइल होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।

इंजीनियरिंग (BTech) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवार ने कक्षा 12वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ पढ़ाई की हो। वहीं, मेडिकल कोर्स में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय होना जरूरी है।

GUJCET 2026: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को हाल की पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और पहचान से जुड़ा दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड या बैंक पासबुक में से कोई एक अपलोड करना होगा।

गुजरात संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये तय किया गया है। उम्मीदवार यह शुल्क ऑनलाइन माध्यमों जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआईईपे के जरिए किसी भी एसबीआई शाखा में जमा कर सकते हैं।

जीएसईबी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा से जुड़ी आगे की सभी जानकारियां समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करने की सलाह दी गई है।

GUJCET 2026 Exam: परीक्षा समय-सारिणी

गतिविधि भौतिकी व रसायन विज्ञान जीव विज्ञान गणित
परीक्षा हॉल में प्रवेश 9:30 AM 12:30 PM 2:30 PM
हॉल टिकट जांच 9:30 AM से 9:45 AM 12:30 PM से 12:45 PM 2:30 PM से 2:45 PM
प्रश्न पत्र व OMR वितरण 9:45 AM 12:45 PM 2:45 PM
विवरण भरने का समय 9:50 AM से 9:55 AM 12:50 PM से 12:55 PM 2:50 PM से 2:55 PM
परीक्षा शुरू 10:00 AM 1:00 PM 3:00 PM
परीक्षा समाप्त 12:00 PM 2:00 PM 4:00 PM
अंतिम प्रवेश 10:00 AM 1:00 PM 3:00 PM
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed