Success Story : लखनऊ की रूपल को सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली जॉब
अगर आप भी रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो लखनऊ की रूपल की तरह सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से कुछ ही महीनों में डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरिअऱ बना सकते हैं।


विस्तार
लखनऊ की रूपल को सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से पहली जॉब हासिल हो गई। अपनी सक्सेस स्टोरी पर रूपल ने कहा कि मेरा जन्म वाराणसी में हुआ। 2012 में मेरा परिवार लखनऊ आया। बीते वर्ष मेरे पापा को अमर उजाला अखबार में डिजिटल मार्केटिंग का एड दिखा। मैंने पहले ही पापा से डिजिटल मार्केटिंग के बारे में चर्चा की हुई थी। तो एड देखते ही उन्हें याद आया और उन्होंने मेरा एडमिशन सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में करा दिया। जिसके बाद मेरी ऑनलाइन क्लासेज स्टार्ट हो गईं। मैं पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थी तो मैंने हर रोज इसके नोट्स बनाए। क्योंकि पापा ने बोला था कि जो भी पढ़ो उसकी एक डायरी बनाओ। क्लास के बाद उस डायरी से संबंधित विषय का रिवीजन करो।
इसके अलावा एक लड़की होने के नाते मैं शुरू से चाहती थी कि अपने पैरों पर खड़ी हो जाऊं। पापा भी चाहते थे कि मैं अपना कॅरिअर बनाऊं। वो चाहते थे कि मेरा सिलेक्शन बैंक की जॉब में हो जाए। क्योंकि मेरा बैकग्राउंड कॉमर्स का था। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जब उन्होंने पढ़ा तो उन्हें पता चला कि सफलता के इस कोर्स में मेरी बेटी सारा काम कम्प्यूटर पर ही करेगी। वैसे तो मेरे पिता मुझे कहीं बाहर भेजने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन सफलता में जब ऑन जॉब ट्रेनिंग की बात आयी तो उन्होंने भेजा। कहा जाओ 3 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग खत्म कर लखनऊ में ही नौकरी ज्वाइन करना। मैंने नोएडा आकर ऑन जॉब ट्रेनिंग ज्वाइन कर ली। यहां सबसे पहले मैंने जो सीखा वो था सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक एक जगह बैठकर काम करना। सफलता के सभी मेंटर्स बहुत अच्छे हैं।
यहां मैंने वेबसाइट ऑडिट करना, एसईओ में एक्सपर्ट बन गई। बैकलिंक बनाना, कंटेंट राइटिंग करना सीखा। मुझे इतनी ज्यादा खुशी थी कि मेरा लिखा कंटेंट गूगल पर लोग पढ़ सकेंगे। इसके अलावा मैंने यहां सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाना सीखा।साथ ही एचआर के सामने खुद को कैसे प्रजेंट करना है, इंट्रोडक्शन कैसे देना है, इंटरव्यू कैसे क्रैक करें। जैसे तमाम प्वाइंट्स क्लीयर कराए गए। साथ ही जब मुझे पहले इंटरव्यू के लिए जाना था। तो मैंने 4-5 घंटे प्रॉपर रिवीजन करके गई थी। इंटरव्यू बहुत अच्छा हुआ। मेरा सारा पढ़ा हुआ ही पूछा गया। जिसके बाद मेरे सिलेक्शन होको इंडिया कंपनी में डिजिटल मार्केटर के रूप में हो गया। रूपल ने कहा कि सफलता ज्वाइन करने से पहले मेरे पास कोई स्किल नहीं थी। इसके बाद बातचीत करने का सलीका मुझे आया। मेरे आत्मविश्वास में वृद्धि हुई, और मुझे पहली नौकरी मिली। अगर आप भी रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से मेरी तरह कुछ ही महीनों में डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरिअऱ बना सकते हैं।
ये भी सीखें
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां
-
100 फीसद प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
-
150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
-
40 लर्निंग टूल्स
-
20+ मॉड्यूल्स
-
10 केस स्टडीज
-
गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
-
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
-
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
-
कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
-
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
-
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरियर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।