CBSE: 'दो हिस्सों में आएगा सीबीएसई का रिजल्ट', ऐसा दावा करने वाला फर्जी नोटिस वायरल; बोर्ड ने बताई इसकी सच्चाई
CBSE Board Result 2025: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर वायरल हो रहे फर्जी नोटिस को खारिज किया है। फर्जी नोटिस में कहा गया है कि रिजल्ट दो हिस्सों में आएंगे। बोर्ड ने इस नोटिस को खारिज कर दिया और इसे फर्जी बताया है।


विस्तार
CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर एक झूठे नोटिस के बारे में छात्रों और अभिभावकों को सतर्क किया है। इस फर्जी सूचना में यह दावा किया गया है कि इस बार सीबीएसई एक नई प्रक्रिया अपनाकर बोर्ड परिणाम दो भागों में घोषित करेगा, जबकि यह पूरी तरह भ्रामक और असत्य है।
फर्जी नोटिस में कहा गया है कि CBSE ने डिजिलॉकर एक्सेस कोड से जुड़े एक नोटिस के जरिए यह नई योजना लागू करने की बात कही है। इसके मुताबिक, बोर्ड इस साल “नई व्यवस्था” और “बदलाव वाली पद्धति” से रिजल्ट जारी करेगा।
रिजल्ट की तारीखों को लेकर झूठे दावे
झूठी सूचना के अनुसार:
- CBSE 10वीं रिजल्ट: आधे छात्रों के लिए 9 मई और बाकी के लिए 15 मई, सुबह 11 बजे।
- CBSE 12वीं रिजल्ट: पहले समूह के लिए 14 मई, सुबह 11 बजे और शेष छात्रों के लिए 16 मई, दोपहर 1 बजे।
फर्जी सूचना में यह भी कहा गया है कि रिजल्ट दो हिस्सों में इसलिए घोषित किए जा रहे हैं ताकि CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर ज्यादा ट्रैफिक न हो और लोड कम किया जा सके। साथ ही, इस नकली संदेश में यह भी जोड़ा गया है कि इस बदलाव के कारण परिणामों में देरी हो रही है।
उस फर्जी बयान में लिखा गया है -
"जैसा कि आप जानते हैं, इस साल CBSE परीक्षा में 46 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, इसलिए वेबसाइट पर एक साथ अधिक ट्रैफिक आने से बचने के लिए बोर्ड ने रिजल्ट को दो भागों में जारी करने का फैसला किया है। इससे छात्र आसानी से रिजल्ट देख पाएंगे और CBSE के लिए भी इसे अपलोड करना आसान होगा। इस नई प्रक्रिया के कारण ही परिणाम थोड़ी देर से घोषित हो सकते हैं।"
#CBSE Fact Check#Fake News Alert pic.twitter.com/UX20JwHN9e
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 8, 2025
क्या हुए बदलाव?
सीबीएसई ने साथ ही 2 मई को भी एक और झूठे दावे को नकारा था, जिसमें कहा जा रहा था कि कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया कि रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं हुई है।