सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   'CBSE result will come in two parts', notice claiming this went viral; Board revealed the truth

CBSE: 'दो हिस्सों में आएगा सीबीएसई का रिजल्ट', ऐसा दावा करने वाला फर्जी नोटिस वायरल; बोर्ड ने बताई इसकी सच्चाई

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 08 May 2025 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर वायरल हो रहे फर्जी नोटिस को खारिज किया है। फर्जी नोटिस में कहा गया है कि रिजल्ट दो हिस्सों में आएंगे। बोर्ड ने इस नोटिस को खारिज कर दिया और इसे फर्जी बताया है।
 

'CBSE result will come in two parts', notice claiming this went viral; Board revealed the truth
CBSE Result 2025 - फोटो : X(@cbseindia29)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर एक झूठे नोटिस के बारे में छात्रों और अभिभावकों को सतर्क किया है। इस फर्जी सूचना में यह दावा किया गया है कि इस बार सीबीएसई एक नई प्रक्रिया अपनाकर बोर्ड परिणाम दो भागों में घोषित करेगा, जबकि यह पूरी तरह भ्रामक और असत्य है।

Trending Videos


फर्जी नोटिस में कहा गया है कि CBSE ने डिजिलॉकर एक्सेस कोड से जुड़े एक नोटिस के जरिए यह नई योजना लागू करने की बात कही है। इसके मुताबिक, बोर्ड इस साल “नई व्यवस्था” और “बदलाव वाली पद्धति” से रिजल्ट जारी करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रिजल्ट की तारीखों को लेकर झूठे दावे

झूठी सूचना के अनुसार:

  • CBSE 10वीं रिजल्ट: आधे छात्रों के लिए 9 मई और बाकी के लिए 15 मई, सुबह 11 बजे।
  • CBSE 12वीं रिजल्ट: पहले समूह के लिए 14 मई, सुबह 11 बजे और शेष छात्रों के लिए 16 मई, दोपहर 1 बजे।


फर्जी सूचना में यह भी कहा गया है कि रिजल्ट दो हिस्सों में इसलिए घोषित किए जा रहे हैं ताकि CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर ज्यादा ट्रैफिक न हो और लोड कम किया जा सके। साथ ही, इस नकली संदेश में यह भी जोड़ा गया है कि इस बदलाव के कारण परिणामों में देरी हो रही है।


उस फर्जी बयान में लिखा गया है -

"जैसा कि आप जानते हैं, इस साल CBSE परीक्षा में 46 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, इसलिए वेबसाइट पर एक साथ अधिक ट्रैफिक आने से बचने के लिए बोर्ड ने रिजल्ट को दो भागों में जारी करने का फैसला किया है। इससे छात्र आसानी से रिजल्ट देख पाएंगे और CBSE के लिए भी इसे अपलोड करना आसान होगा। इस नई प्रक्रिया के कारण ही परिणाम थोड़ी देर से घोषित हो सकते हैं।"

 

क्या हुए बदलाव?

सीबीएसई ने साफ किया है कि रिजल्ट घोषित करने की प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हां, परिणाम आने के बाद की प्रक्रिया में थोड़े बदलाव जरूर किए गए हैं। अब छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी पहले प्राप्त करेंगे और उसके बाद ही मार्क्स वेरिफिकेशन, पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे।

सीबीएसई ने साथ ही 2 मई को भी एक और झूठे दावे को नकारा था, जिसमें कहा जा रहा था कि कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया कि रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

डिजिलॉकर से जुड़े कोड की स्थिति

सीबीएसई ने फिलहाल सिर्फ इतना बताया है कि डिजिलॉकर के लिए 6 अंकों वाले एक्सेस कोड स्कूलों को भेज दिए गए हैं, ताकि छात्र अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकें। यह एकमात्र आधिकारिक अपडेट है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed