सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CBSE suspends affiliation of GD Goenka High School Sohna for 1 year over safety and infrastructure violations

सीबीएसई की बड़ी कार्रवाई: ग्रुरुग्राम स्थित जीडी गोयनका हाई स्कूल की संबद्धता निलंबित, जानें क्या रही वजह

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 30 Dec 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

CBSE: सीबीएसई ने कैंपस सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर नियमों के उल्लंघन पर जीडी गोयनका हाई स्कूल, सोहना की संबद्धता सत्र 2026-27 के लिए एक साल के लिए निलंबित कर दी है। स्कूल पर अन्य संस्थानों के साथ परिसर साझा करने का आरोप है।
 

CBSE suspends affiliation of GD Goenka High School Sohna for 1 year over safety and infrastructure violations
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE - फोटो : X(@cbseindia29)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

GD Goenka High School: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गंभीर नियम उल्लंघन के मामले में जीडी गोयनका हाई स्कूल, सोहना (गुरुग्राम) की संबद्धता को शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई स्कूल परिसर की सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर साझा करने से जुड़े मामलों में की गई है।

Trending Videos


सीबीएसई के आदेश के अनुसार, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल अपना परिसर और भवन दो अन्य संस्थानों के साथ साझा कर रहा था, जबकि उनके बीच कोई स्पष्ट भौतिक विभाजन या पक्की बाउंड्री वॉल मौजूद नहीं थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक ही इमारत में चल रहे थे कई संस्थान

सीबीएसई की जांच में सामने आया कि एक ही भवन की सभी मंजिलों पर अलग-अलग संस्थान संचालित हो रहे थे। इसके अलावा, उसी इमारत की ऊपरी मंजिल पर एक विश्वविद्यालय का कार्यक्रम भी चल रहा था।

बोर्ड ने इसे छात्रों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था से छात्रों का बाहरी लोगों से अनावश्यक संपर्क हो सकता है।

छात्रों की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं: CBSE

सीबीएसई ने अपने आदेश में साफ कहा कि बिना उचित भौतिक अलगाव या बाउंड्री वॉल के अन्य संस्थानों के साथ साझा किया गया स्कूल परिसर छात्रों को बुलिंग, उत्पीड़न या उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों से अनचाहे संपर्क जैसे जोखिमों में डालता है।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्कूल के लिए पूरी तरह सुरक्षित और बाहरी लोगों की पहुंच से मुक्त परिसर बनाए रखना अनिवार्य है।

कम समय में अलग परिसर संभव नहीं

सीबीएसई ने यह भी दर्ज किया कि स्कूल प्रशासन कम समय में संस्थानों को अलग-अलग परिसरों में स्थानांतरित करने की स्थिति में नहीं था। हालांकि, बोर्ड ने यह भी माना कि स्कूल ने निरीक्षण के दौरान उठाई गई आपत्तियों को दूर करने के प्रयास किए।

बोर्ड का आधिकारिक नोटिस यहां देखें...

अन्य स्कूलों को सख्त चेतावनी

इस कार्रवाई के साथ सीबीएसई ने अन्य स्कूलों को भी सख्त चेतावनी दी है कि छात्र सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर मानकों से किसी भी तरह का समझौता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट संकेत दिया है कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

छात्रों के हित में सहानुभूतिपूर्ण निर्णय

सीबीएसई ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्ण रुख अपनाया है। बोर्ड के सक्षम प्राधिकारी ने निम्न आदेश जारी किए हैं:

  • स्कूल की संबद्धता एक वर्ष (सत्र 2026-27) के लिए निलंबित रहेगी।
  • निलंबन अवधि में स्कूल कक्षा 9वीं और 11वीं में नए दाखिले नहीं ले सकेगा।
  • कक्षा 9वीं से 12वीं तक वर्तमान में पढ़ रहे छात्र उसी स्कूल में पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
  • स्कूल को छात्रों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीबीएसई के सभी नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

बाउंड्री वॉल और अलग एंट्री-एग्जिट अनिवार्य

सीबीएसई ने स्कूल को निर्देश दिया है कि:

  • परिसर से अन्य सभी संस्थानों को पूरी तरह अलग (डिसएंगेज) किया जाए।
  • भवन और खेल मैदान का उपयोग केवल जीडी गोयनका हाई स्कूल के छात्रों के लिए हो।
  • मुख्य सड़क से अलग प्रवेश और निकास द्वार सुनिश्चित किए जाएं।
  • पूरे परिसर के चारों ओर छह फीट ऊंची पक्की कंक्रीट बाउंड्री वॉल बनाई जाए।

साइंस लैब और रिकॉर्ड व्यवस्था भी जरूरी

बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि स्कूल:

  • सीबीएसई मानकों के अनुसार कंपोजिट साइंस लैब स्थापित करे।
  • Affiliation Bye-Laws 2018, SOPs, सर्कुलर और समय-समय पर जारी सीबीएसई नोटिफिकेशन के अनुसार सभी रिकॉर्ड संधारित करे।
  • स्कूल का कोई भी इन्फ्रास्ट्रक्चर या मानव संसाधन किसी अन्य संस्था के साथ साझा न किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed