सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CG Board Toppers: Battling Blood Cancer, Ishika Bala Class 10 Topper, Read All Toppers Inspiring Stories here

CG Board Toppers: ब्लड कैंसर से जूझते हुए 10वीं की टॉपर बनी इशिका, जानिए सभी टॉपर्स की कहानी, उनकी जुबानी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 07 May 2025 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार

CG Board Toppers Interview: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा जारी 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों में कई प्रतिभाशाली छात्रों ने टॉप किया। आइए सभी टॉपर्स की प्रेरणादायक कहानी जानते है....   

CG Board Toppers: Battling Blood Cancer, Ishika Bala Class 10 Topper, Read All Toppers Inspiring Stories here
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 - फोटो : Amar Ujala Graphics
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

CG Board Toppers Interview 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा जारी 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों में कई प्रतिभाशाली छात्रों ने टॉप किया, लेकिन इनमें से एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो कांकेर की इशिका बाला का। इशिका ने 99.17% अंक हासिल कर नमन कुमार खूंटिया के साथ संयुक्त रूप से राज्य की टॉपर बनीं। यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स...

Trending Videos


कुमारी इशिका पिछले दो साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है। इस कारण पिछले सत्र में वह वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाई थी, जिससे वह बहुत निराश थी। लेकिन इस बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में दोहरी चुनौती का सामना किया। उन्होंने न केवल परीक्षा दी, बल्कि पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल कर लिया। हालांकि, कैंसर के खिलाफ उनकी जंग अभी भी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


और भी पढ़ें:- CG Board Toppers List: 10वीं में इशिका और नमन, तो बारहवीं में अखिल ने किया टॉप; यहां देखें पूरी मेधावी सूची

"मैंने सोचा था कि शायद परीक्षा दे ही न पाऊं"- इशिका बाला

इशिका कहती हैं, "कई बार ऐसा लगा कि मैं परीक्षा ही नहीं दे पाऊंगी, लेकिन मां-पापा और शिक्षकों का साथ मिला। मैंने मन में ठान लिया था कि बीमारी को मेरे सपनों के आड़े नहीं आने दूंगी।" उनका सपना है कि वो भविष्य में डॉक्टर बनकर दूसरों की सेवा करें।

नमन का सपना इंजीनियर बनना

जशपुर के नमन खूंटिया ने दसवीं में पहला स्थान हासिल किया है। नमन और इशिका बाला ने संयुक्त रूप से 99.17% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। नमन का सपना इंजीनियर बनना है। जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी नमन ने संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर से पढ़ाई कर यह सफलता अर्जित की। उनके पिता दुकानदारी के साथ-साथ खेती-किसानी करते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्र नमन खुंटिया से मोबाइल पर बात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने नमन से पूछा कि क्या उन्हें उम्मीद थी कि वे टॉप पर आएंगे और वे आगे क्या करना चाहते हैं। नमन ने बताया कि वे इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। नमन ने बताया कि उनकी गणित विषय में रुचि है और वे आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

12वीं टॉपर अखिल सेन ने 10वीं के मेरिट सूची में बनाया था आठवां स्थान

12वीं बोर्ड (कॉमर्स) के टॉपर अखिल सेन ने 10वीं बोर्ड में भी मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया था। अखिल के पिता कांकेर के निकट धनेलीकन्हार में किराने की दुकान चलाते हैं। अखिल ने बताया कि 10वीं में आठवां स्थान मिलने के बाद उन्होंने 12वीं में टॉप करने का संकल्प लिया था। उनका लक्ष्य दूसरा या तीसरा स्थान नहीं, बल्कि केवल प्रथम स्थान था। रोजाना सात से आठ घंटे की कठिन मेहनत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

और भी पढ़ें:- CGBSE Board Result 2025: कैसा रहा इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें कितने छात्र-छात्राएं हुए सफल

अखिल की मां सेवती सेन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उसकी मेहनत और लगन ने उसे इस ऊंचाई तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कभी-कभी उन्हें डर लगता था कि यदि बेटे का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा, लेकिन अखिल ने अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed