CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्दी करें
CSIR UGC NET 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन शुल्क को जमा करने की भी आखिरी तारीख आज ही निर्धारित की गई है।

विस्तार
CSIR UGC NET 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि एनटीए की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट/CSIR UGC NET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया को आज बुधवार 17 अगस्त, 2022 को समाप्त कर दिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे अपना आवेदन जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर जमा कर दें। आवेदन विंडो शाम 05 बजे तक खुली रहेगी।

आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख भी आज
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन शुल्क को जमा करने की भी आखिरी तारीख आज ही निर्धारित की गई है। उम्मीदवार रात 11 बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।
आवेदन पत्र में सुधार का भी मौका
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार का भी मौका मिलेगा। जिन उम्मीदवारों से उनके आवेदन पत्र में कोई भी त्रुटि हो गई है। वे इसे 19 अगस्त, 2022 से लेकर 23 अगस्त, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सही कर सकेंगे।
आवेदन के लिए इन दस्तावेजों का जरूरत
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- स्नातक की मार्कशीट
- पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
- हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
- जाति या विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स का पालन करें-:
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे परीक्षा के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
- अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।