सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   THE World University Rankings by Subject 2026 Released, US and UK Universities Dominate

THE Rankings 2026: देखें विषयवार टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, शीर्ष पर अमेरिका-यूके के संस्थानों का दबदबा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 21 Jan 2026 06:18 PM IST
विज्ञापन
सार

THE World University Rankings 2026: टाइम्स हायर एजुकेशन ने विषयवार दुनिया के टॉप संस्थानों की सूची जारी कर दी है। विषयवार रैंकिंग में अमेरिका और यूके की यूनिवर्सिटियों का दबदबा रहा। हार्वर्ड, एमआईटी, ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड ने अलग-अलग विषयों में शीर्ष स्थान हासिल किया।
 

THE World University Rankings by Subject 2026 Released, US and UK Universities Dominate
THE World University Rankings - फोटो : timeshighereducation.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

THE World University Rankings by Subject 2026: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने विषयवार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी है। विषयवार रैंकिंग में अधिकतर शीर्ष स्थानों पर अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (यूके) की यूनिवर्सिटियों का दबदबा देखने को मिला है।

Trending Videos


यह रैंकिंग उसी पद्धति पर आधारित है, जिस पर कुल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 तैयार की जाती है। इस रैंकिंग में 18 प्रदर्शन संकेतकों को शामिल किया गया है, जिनमें शिक्षण, शोध, ज्ञान हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

यूके और अमेरिका का दबदबा

विषयवार रैंकिंग में अधिकतर शीर्ष स्थानों पर अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (यूके) की यूनिवर्सिटियों का कब्जा रहा। रैंकिंग के अनुसार:

  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग और लाइफ साइंसेज में सबसे आगे है।
  • मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज, बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स और सोशल साइंसेज में पहला स्थान पाया।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड मेडिकल एंड हेल्थ और कंप्यूटर साइंस में टॉप पर रही।
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एजुकेशन और लॉ में पहला स्थान हासिल किया।
  • कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) फिजिकल साइंसेज में नंबर वन रहा।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज ने साइकोलॉजी में शीर्ष स्थान पाया।

देशों की भागीदारी

  • अमेरिका की 68 यूनिवर्सिटियां टॉप 111 में शामिल रहीं।
  • यूके की 29 यूनिवर्सिटियां सूची में रहीं।
  • चीन ने 2026 में तीन नई यूनिवर्सिटियां जोड़ी हैं।


THE के अनुसार, एशिया की यूनिवर्सिटियां खासकर STEM क्षेत्रों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

विषयवार टॉप यूनिवर्सिटीज

विषय शीर्ष विश्वविद्यालय देश
बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) अमेरिका
आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज MIT अमेरिका
मेडिकल एंड हेल्थ यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड यूके
कंप्यूटर साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड यूके
साइकोलॉजी यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज यूके
एजुकेशन स्टडीज स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
इंजीनियरिंग हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
लॉ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
लाइफ साइंसेज हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
फिजिकल साइंसेज कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका
सोशल साइंसेज MIT अमेरिका



यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने लगातार 10वें साल पहला स्थान बनाए रखा। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंची, जो इस साल किसी अमेरिकी यूनिवर्सिटी की सबसे अच्छी रैंक है। चीन की अब 5 यूनिवर्सिटियां टॉप 40 में शामिल हैं। भारत अब यूनिवर्सिटियों की संख्या के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है, पहले स्थान पर अमेरिका है। हांगकांग की 6 यूनिवर्सिटियां टॉप 200 में जगह बनाने में सफल रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed