ABVP: मेट्रो पास से स्वास्थ्य बीमा तक का वादा; 5,000 से अधिक छात्रों की राय पर एबीवीपी ने पेश किया घोषणापत्र
DUSU Election 2025: एबीवीपी ने 5,000 से अधिक छात्रों की राय को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें रियायती मेट्रो पास, स्वास्थ्य, सुरक्षा, खेल और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है।

विस्तार
ABVP Manifesto: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 11 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र तैयार करने के लिए एबीवीपी ने पांच हजार से अधिक छात्रों की राय ली।

इसमें छात्रों के लिए रियायती मेट्रो पास, कॉलेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, फ्री वाई-फाई, पिंक बूथ, कॉलेजों में दिव्यांगों के लिए छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने, बेसहारा कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट, दस हजार से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप दिलाने सहित कई दूसरे मुद्दों को शामिल किया गया है। एबीवीपी ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बताया है।
एबीवीपी ने घोषणा पत्र में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल और रोजगार से संबंधित विषयों को प्रमुखता दी है। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान एबीवीपी डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर, सचिव पद के उम्मीदवार कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा मौजूद रही। इसके अलावा एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, दिल्ली प्रदेश प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा भी उपस्थित रहे।
वैश्विक पटल पर स्थापित की दिशा में होगा काम
एबीवीपी के डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने कहा एबीवीपी के प्रबल और सक्षम नेतृत्व वाला डूसू हमेशा छात्रों का भरोसा रहा है। इस साल खेल में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए खेल सामग्री एवं समुचित आहार की उपलब्धता का सुनिश्चितीकरण, परिसरों को दिव्यांगों के अनुकूल बनाने के लिए एक्सेसबिलिटी ऑडिट की व्यवस्था, विश्वविद्यालय के छात्रों को फ्री वाई-फाई की सुलभता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करते हुए डीयू को वैश्विक पटल पर स्थापित करने का कार्य करेंगे।
एबीवीपी से डूसू चुनाव के लिए उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर ने कहा कि एबीवीपी कैंपस में पढ़ रहे छात्रों के लिए साल के 365 दिन सक्रिय रहती है। सचिव पद के उम्मीदवार कुणाल चौधरी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि केंद्रीय पैनल में सभी सीटों पर एबीवीपी काबिज होगी।
एनएसयूआई उम्मीदवार को बताया पैराशूट
एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा एनएसयूआई से डूसू अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पैराशूट उम्मीदवार हैं। छह साल तक एनएसयूआई का झंडा उठाकर चलने वाले उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया। वर्तमान में डूसू अध्यक्ष रील बाज है। उन्होंने छात्र हित के लिए कुछ नहीं किया।एबीवीपी घोषणा पत्र के अहम बिंदु
- रियायती मेट्रो पास और स्वास्थ्य बीमा: एबीवीपी ने छात्रों के लिए रियायती मेट्रो पास और अनुदानित स्वास्थ्य बीमा को प्राथमिक मुद्दा बनाया है। साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर यूनिवर्सिटी हेल्थ कार्ड जारी करने की घोषणा की।
- महिला सुरक्षा और सुविधा: पिंक बूथ, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, महिला छात्रावास की अनिवार्यता, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, गर्ल्स कॉमन रूम और महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती शामिल है।
- दिव्यांगों के लिए विशेष प्रावधान: एबीवीपी ने कैंपस को दिव्यांग अनुकूल बनाने हेतु एक्सेसबिलिटी ऑडिट, रैंप, विशेष शौचालय, छात्रवृत्ति और हेल्थ वेलनेस सोसाइटी जैसे कदमों का वादा किया है।
- खेल और फिटनेस पर जोर: घोषणापत्र में कॉलेजों और छात्रावासों में ओपन जिम, खेल सामग्री, पौष्टिक आहार और प्रतियोगिताओं के आयोजन की बात की गई है।
- डिजिटल और टेक्नोलॉजी सशक्तिकरण: छात्रों को फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई, आधिकारिक सूचनाओं का डिजिटल प्रसारण, और निशुल्क एआई प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराने की योजना है।
- रोजगार और इंटर्नशिप अवसर: 10,000 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप देने की घोषणा। प्लेसमेंट सेल, जॉब फेयर, उद्यमिता कौशल केंद्र और पढ़ाई के साथ कमाई कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा।
- शैक्षणिक सुधार और शोध सुविधा: परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने, चतुर्थ वर्ष शोध छात्रों के लिए सुविधाएं, नेट परीक्षा के लिए विशेष कक्षाएं चलाने की घोषणा की गई है।
- स्थायी डूसू कार्यालय और छात्र प्रतिनिधित्व: एबीवीपी ने स्थायी डूसू कार्यालय, आईसीसी चुनाव, और एकेडमिक काउंसिल में छात्रों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का वादा किया है।
- मानसिक स्वास्थ्य और काउंसिलिंग: छात्रों में बढ़ते तनाव को देखते हुए काउंसिलिंग सेशन, माइंडफुलनेस सेंटर और स्वास्थ्य से जुड़ी सोसाइटी की स्थापना पर जोर दिया गया है।