UPMSP: सभी विद्यालयों को यूपी बोर्ड का निर्देश, स्कूल प्रोफाइल और विवरण अपडेट करना अनिवार्य
UP Board School Profile Update: यूपी बोर्ड ने सभी माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे अपनी स्कूल प्रोफाइल अपडेट करें। इसमें विद्यालय की जानकारी, शिक्षकों व कर्मचारियों का पूरा विवरण, जियो लोकेशन और उपस्थिति से जुड़ी जानकारी सही-सही भरना अनिवार्य किया गया है।

विस्तार

साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ शिक्षकों और कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए इन विवरणों का अविलंब सत्यापन करना जरूरी है।
#upboardpryj #Attendance_2025 pic.twitter.com/jCOHfKa9W4
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) September 13, 2025
स्कूल की जियो लोकेशन और प्रोफाइल अपडेट करना जरूरी
ऐप से अपने स्कूल की फोटो अपलोड करें। यह फोटो स्कूल के गेट के सामने से ली जाए और उस पर स्कूल का नाम साफ दिखाई दे। इससे सभी स्कूलों की सही लोकेशन दर्ज हो सकेगी।बोर्ड ने निर्देश दिया है कि, सभी स्कूल अपनी प्रोफाइल में काम कर रहे सभी शिक्षक और कर्मचारियों का सही विवरण दर्ज करें, जो लोग स्कूल छोड़ चुके हैं उनका नाम तुरंत हटाया जाए और नए आए शिक्षकों/कर्मचारियों का नाम सही-सही जोड़ा जाएं। खास ध्यान दिया जाए कि शिक्षकों के मोबाइल नंबर सही लिखे जाएं, ताकि परीक्षा और कॉपी जांच जैसे काम में दिक्कत न हो।
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना भी जरूरी
सभी स्कूल यह सुनिश्चित करें कि रोजाना छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज हो। यह काम UPMSP-Attendance ऐप और परिषद की वेबसाइट पर करना जरूरी है। कई स्कूलों में अब भी लापरवाही हो रही है, इसलिए आगे से उपस्थिति हर दिन समय पर दर्ज की जाए।