{"_id":"6822d615084f969a0d046155","slug":"haryana-board-12th-result-out-2025-toppers-percentage-girls-outperform-boys-jind-district-tops-list-news-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Board Result 2025: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट में छात्राओं ने किया छात्रों को पीछे, सफलता में 7.55% की बढ़त","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Haryana Board Result 2025: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट में छात्राओं ने किया छात्रों को पीछे, सफलता में 7.55% की बढ़त
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Tue, 13 May 2025 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Haryana Board Result 2025: हरियाणा बोर्ड सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्रों से बेहतर सफलता दर दर्ज की है। जिला जींद ने सर्वाधिक पास प्रतिशतता के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि नूंह जिला सबसे पीछे रहा।

Haryana Board Result
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक

विस्तार
Haryana Board Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। जिन छात्रों ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी थी, वे अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले देख सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
छात्राओं का प्रदर्शन
इस परीक्षा में कुल 97,561 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें से 87,227 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। इनकी पास प्रतिशतता 89.41% रही, जो कि एक बेहतरीन प्रदर्शन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रों का प्रदर्शन
वहीं, 96,267 छात्रों में से 78,804 छात्र परीक्षा में सफल हुए। उनकी पास प्रतिशतता 81.86% रही, जो कि छात्रों की तुलना में कम है। इस प्रकार, छात्राओं ने छात्रों से 7.55% अधिक सफलता दर प्राप्त की है।

Haryana Board Result
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 85.66 प्रतिशत
सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का कुल परिणाम 85.66 प्रतिशत रहा है। इस श्रेणी में 1,93,828 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1,66,031 उत्तीर्ण हुए जबकि 7,900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
स्वयंपाठी छात्रों का प्रदर्शन 63.21 प्रतिशत
स्वयंपाठी श्रेणी में 3,419 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 2,161 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की सफलता दर 63.21% रही। वे अनुक्रमांक अथवा नाम, माता-पिता का नाम व जन्मतिथि भरकर अपना परिणाम देख सकते हैं।