सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CBSE 12th Result Out 2025 cbse.gov.in How to Recheck Result if Lower Marks Know All Details in Hindi

CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई 12वीं में आए हैं कम अंक...? घबराएं नहीं, मिलेगा सुधार का मौका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 13 May 2025 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार

CBSE 12th Result 2025 Out: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यदि किसी छात्र को अपने प्राप्त अंकों से असंतोष है या किसी विषय में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, तो उनके लिए बोर्ड ने सुधार के कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं। 

CBSE 12th Result Out 2025 cbse.gov.in How to Recheck Result if Lower Marks Know All Details in Hindi
CBSE 12th Result 2025 - फोटो : freepik
loader

विस्तार
Follow Us

CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का परिणाम 2025 जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जिन्होंने अपेक्षित अंक हासिल नहीं किए हैं या अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं, उनके लिए चिंता की कोई बात नहीं है। बोर्ड छात्रों को मूल्यांकन में पारदर्शिता और सुधार का अवसर देने के लिए कई सुविधाएं प्रदान करता है, जिनमें अंकों का सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षा शामिल हैं।

विज्ञापन
Trending Videos

यहां पढ़ें सीबीएसई 10वीं का लाइव अपडेट

विज्ञापन
विज्ञापन

सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन की सुविधा 

सीबीएसई छात्रों को मूल्यांकन में पारदर्शिता और संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए तीन महत्वपूर्ण विकल्प प्रदान करता है:

  • उत्तर पुस्तिका की स्कैन की गई कॉपी प्राप्त करना
  • अंकों का सत्यापन कराना
  • पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन करना

यह सभी सेवाएं केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होंगी और निर्धारित समयसीमा के भीतर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बोर्ड ने पहले ही 2 मई 2025 को इस संबंध में आवश्यक बदलाव की जानकारी प्रदान की थी। कोई भी ऑफलाइन आवेदन या समयसीमा से बाहर भेजा गया अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड इस विषय पर एक विस्तृत सर्कुलर जल्द ही जारी करेगा। यहां पढ़ें सीबीएसई 12वीं का लाइव अपडेट


यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2025: उत्तीर्ण प्रतिशत में मामूली अंतर, जानें पिछले वर्ष की तुलना में कैसा रहा इंटर का रिजल्ट

पूरक परीक्षा में मिलेगा सुधार का मौका

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, छात्रों को अपने प्रदर्शन को सुधारने के अधिक अवसर दिए जाएंगे। इस नीति के तहत कक्षा 12 के छात्रों को 1 विषय और कक्षा 10 के छात्रों को 2 विषयों में अंक सुधारने के लिए पूरक परीक्षा का अवसर दिया जाएगा।  
यहां पढ़ें सीबीएसई 10वीं का लाइव अपडेट

यह भी पढ़ेंCBSE 10th Result 2025: 10वीं में 95% लड़कियां पास; जानें कितने फीसदी छात्र हुए सफल; cbse.gov.in पर देखें रिजल्ट

किसे मिलेगा पूरक परीक्षा का अवसर?

यह अवसर उन छात्रों को मिलेगा जो कम्पार्टमेंट कैटेगरी में हैं और कक्षा 12 में एक विषय और कक्षा 10 में दो विषयों में असफल रहे हैं। इसके अलावा, वे छात्र भी पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 6वें या 7वें विषय से पास होकर मुख्य विषय में असफलता पाई हो या वे छात्र जो पहले ही उत्तीर्ण हो चुके हैं लेकिन किसी विषय में अंक सुधारना चाहते हैं। पूरक परीक्षाएं जुलाई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी और यह मुख्य परीक्षा के समान पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed