{"_id":"6823206d89a3d38655045150","slug":"punjab-board-class-12-result-on-may-14-after-3pm-at-at-pseb-ac-in-check-pseb-s-latest-notice-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PSEB 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं के नतीजे, शाम इतने बजे pseb.ac.in पर घोषित किया जाएगा","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
PSEB 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं के नतीजे, शाम इतने बजे pseb.ac.in पर घोषित किया जाएगा
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Tue, 13 May 2025 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार
Punjab Board 12th Result 2025: यूपी, बिहार, उत्तराखंड और सीबीएसई सहित देश के कई प्रमुख बोर्ड्स ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसी क्रम में पंजाब बोर्ड ने भी 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय का एलान कर दिया है।

PSEB 12th Result 2025
- फोटो : pseb.ac.in.

विस्तार
PSEB Punjab Board 12th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड बहुत जल्द कक्षा 12वीं के नतीजों का एलान करने वाला है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना के मुताबिक, बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा बुधवार, 14 मई शाम 3 बजे के बाद जारी किया जाएगा। जो भी छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
घोषणा होने के बाद, अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर जैसे विवरण दर्ज करने होंगे। पंजाब में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
PSEB 12th Result 2025 Download: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाएं।
- कक्षा 12वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर परिणाम खुलकर आ जाएगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें और अपने पास रख लें।
इसके अलावा, विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एसएमएस के जरिए पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए PB12 Roll Number लिखकर 5676750 नंबर पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की तरफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेजा जाएगा।
पिछले साल 30 अप्रैल को आया था रिजल्ट
पिछले साल (2024 में) पंजाब बोर्ड ने 30 अप्रैल को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए थे। तब परीभा में कुल 2,84,452 छात्र उपस्थित हुए और 2,64,662 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.04% दर्ज किया गया। लड़कियों ने 95.74% सफलता हासिल की, जबकि लड़कों ने 90.74% सफलता हासिल की।
वहीं, 2023 में कक्षा 12वीं के नतीजे 24 मई को घोषित किए गए थे। कुल 2,96,709 छात्रों ने परीक्षा दी और 2,74,378 उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 92.47% रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.14% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.25% रहा।
वहीं, 2023 में कक्षा 12वीं के नतीजे 24 मई को घोषित किए गए थे। कुल 2,96,709 छात्रों ने परीक्षा दी और 2,74,378 उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 92.47% रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.14% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.25% रहा।