04:01 PM, 12-May-2025
CBSE Result: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (cbseresults.nic.in या cbseresults.nic.in) पर जाएं।
होमपेज पर प्रदर्शित "सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें।
03:41 PM, 12-May-2025
CBSE Board Results 2025: केंद्रीय विद्यालय या नवोदय स्कूल किसका रिजल्ट बेहतर?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम अब कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट आते ही सबकी नजरें देश के टॉप सरकारी स्कूलों
केंद्रीय विद्यालय (KV) और जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के प्रदर्शन पर टिक जाती हैं। सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2025 आने के बाद एक बार फिर से यह देखने लायक होगा कि इस साल कौन-सा स्कूल सबसे आगे निकलता है।
03:29 PM, 12-May-2025
CBSE Result 2025: 2026 से वर्ष में दो बार होगी 10वीं की परीक्षा
सीबीएसई कक्षा 10वीं की दो बार होने वाली परीक्षाओं का ड्राफ्ट जारी कर चुका है। 2026 में होने वाली 10वीं की परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 6 मार्च 2026 तक चलेगा। दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा 5 मई 2026 से 20 मई 2026 तक चलेगी। कंपार्टमेंट की परीक्षा अब नहीं होगी। जो छात्र पहले राउंड (सभी पेपर या कुछ पेपर) को क्लियर नहीं कर पाएंगे, उनके लिए मई में दूसरे बोर्ड एग्जाम में अपीयर होने का मौका रहेगा।
02:58 PM, 12-May-2025
CBSE Board Result 2025 Soon: पूरी कर लें तैयारी, जल्द आ रहा है रिजल्ट
गौरतलब है कि डिजिलॉकर पर आई ताजा जानकारी के बाद यह साफ हो गया है कि बोर्ड नतीजों की घोषणा बहुत जल्द करने वाला है। ऐसे में उम्मीदवारों को परिणाम दिवस के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लेना चाहिए। डिजिलॉकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 2025 – जल्द ही आने वाले हैं! #DigiLocker के ज़रिए अपने नतीजे जल्दी और सुरक्षित तरीके से देखने के लिए तैयार हो जाइए। आखिरी समय की परेशानी से बचने के लिए आज ही अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।"
02:39 PM, 12-May-2025
CBSE Exam Time 2025: परीक्षा का समय
इस साल सभी बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गईं। परीक्षा समय के चलते देशभर के परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हुईं और प्रशासनिक समन्वय भी अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जा सका।
02:12 PM, 12-May-2025
CBSE Board Result 2025: पिछले 6 सालों में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। दोनों कक्षाओं का परिणाम एकसाथ जारी होगा। पिछले साल का रिजल्ट 13 मई को घोषित हुआ था। अगर हम पिछले 6 सालों पर नजर डालें तो सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट अक्सर मई में आता रहा है। लेकिन कोरोना के दौरान यह अगस्त और जुलाई महीने में आया।
- 2019 में 6 मई
- 2020 में 13 जुलाई
- 2021 में 3 अगस्त
- 2022 में 22 जुलाई
- 2023 में 12 मई
- 2024 में 13 मई
01:50 PM, 12-May-2025
cbse result date 2025: पिछले साल एक साथ जारी हुए नतीजे
पिछले शैक्षणिक वर्षों पर नजर डालें तो सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आमतौर पर 13 मई के आसपास घोषित किए हैं, जबकि 2023 में यह परिणाम 12 मई को जारी किए गए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड के नतीजे मई माह के मध्य तक जारी हो सकते हैं।
01:32 PM, 12-May-2025
CBSE Board Result 2025: जल्द खत्म हो सकता है इंतजार
सीबीएसई बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों से मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है। बोर्ड ने यह परंपरा पहली बार 2020 में समाप्त की थी, जब कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हो गए थे और परीक्षाएं भी प्रभावित हुई थीं। 2024 में बोर्ड ने 13 मई को और 2023 में 12 मई को परिणाम घोषित किए थे। पिछले वर्षों के रूझानों के ध्यान में रखते हुए और डिजिलॉकर पर आए ताजा अपडेट को ध्यान में रखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड 15 मई तक नतीजों की घोषणा कर सकता है। हालांकि, अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
12:29 PM, 12-May-2025
CBSE Digilocker Result 2025: डिजिलॉकर पर रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम के इंतजार का समय अब जल्द समाप्त होने वाला है।
डिजिलॉकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, आधिकारिक साइट पर एक पोस्टर पर लिखा है- सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द
12:01 PM, 12-May-2025
CBSE Class 10th-12th Results: यहां चेक कर सकेंगे नतीजे
अभी तक सीबीएसई की तरफ से परिणाम जारी करने की तिथि पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। छात्र इन तीन वेबसाइटों के माध्यम से अपने नतीजे देख सकेंगे।
- cbse.gov.in
- results.cbse.nic.in
- cbseresults.nic.in